Motorola Edge 70: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, Motorola अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge 70 को अगले महीने की शुरुआत में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा भी कर दिया है। कहा जा रहा है कि आने वाला Motorola Edge 70 ब्रांड का अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा। इसके कलर ऑपशन्स और कीमत भी लीक हो चुके हैं। ये फोन अप्रैल में लॉन्च हुए Motorola Edge 60 का सक्सेर होगा। चलिए जानते हैं Motorola Edge 70 के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
Motorola Edge 70 का संभावित लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन्स
5 नवंबर को चुनिंद मार्केट्स में Motorola Edge 70 लॉन्च होगा, जिसकी पुष्टि Motorola Poland पेज पर जारी टीजर से हुई है। वेबसाइट के अनुसार, फोन में 4,800mAh की बैटरी मिलेगी, जो 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी इस फोन को अल्ट्रा स्लिम बिल्ड के साथ पेश करेगी।
अपकमिंग Edge 70 मॉडल Motorola का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है। इसकी थिकनेस सिर्फ 6mm तक हो सकती है। इसमें Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर्स, OIS के साथ 50MP मेन कैमरा और 120-डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है।
पिछले मॉडल Motorola Edge 60 की थिकनेस 7.9mm थी जो 5200mAh बैटरी के साथ आई थी। जबकि नया अल्ट्रा स्लिम Edge 70 मॉडल ग्लोबल ट्रेंड्स से मेल खाता है, क्योंकि सैमसंग और एप्पल जैसे ब्रांड्स भी अब Galaxy S25 Edge और iPhone Air जैसे स्लिम फोन्स ला रहे हैं, जिनमें कम बैटरी कैपेसिटी दी गई है।
पहले हुए लीक अनुसार, Motorola Edge 70 को तीन कलर पैनटोन ब्रॉन्च ग्रीन, पैनटोन गैजेट ग्रे और पैनटोन लिली पैड ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वहीं, फोन की अनुमानित कीमत EUR 690 (करीब 70,000 रुपये) बताई गई थी।
हालांकि, नए रिटेल लिस्टिंग्स के अनुसार, 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत EUR 709 (करीब 73,100 रुपये) से लेकर EUR 801.91 (करीब 82,700 रुपये) के बीच हो सकती है।