Apple iOS 26: मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए एक नया डिजाइन रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जो Apple के Liquid Glass इंटरफेस पर आधारित है। इस अपडेट के साथ ऐप का लुक अब और मॉडर्न और स्मूद दिखाई देगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कई यूजर्स ने ऐप में अपडेटेड डिजाइन नोटिस किया है। चलिए जानते हैं क्या है लिक्विड ग्लास डिजाइन?
नई अपडेट आने के बाद WhatsApp के डिजाइन में थोड़ी ट्रांसपेरेंसी आई है. चैट, कॉल और अपडेट्स वाले सेक्शन यानी टैब बार में ग्लास जैसा इफेक्ट नजर आ रहा है और यह ऐप्पल के लेटेस्ट इंटरफेस से मेल खाता है। बता दें कि WhatsApp अपनी डिजाइन लैंग्वेज का iOS इंटरफेस के साथ सामंजस्य बैठाना चाहती है ताकि यूजर्स का अनुभव बेहतर हो और उन्हें स्मूद परफॉर्मेंस मिल सके।
यह अपडेट केवल विजुअल ही नहीं, बल्कि फीचर्स के मामले में भी मजबूत है। अब ऐप में Live Photos सपोर्ट और ऑन-डिवाइस ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं यानी अब आप किसी भी टेक्स्ट मैसेज का अनुवाद सीधे अपने फोन में ही कर पाएंगे, बिना इंटरनेट पर भेजे।
अभी टेस्टिंग फेज में है अपडेट
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपडेट अभी टेस्टिंग फेज में है और इसे सीमित यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। Meta ने पिछले महीने लिक्विड ग्लास अपडेट का बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट शुरू किया था और अब इसे कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसे चरणबद्ध तरीके से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। ऐसे में सभी यूजर्स तक यह अपडेट पहुंचने में कई हफ्तों का भी समय लग सकता है। क्योंकि WhatsApp के दुनिया भर में अरबों यूजर्स हैं, इसलिए ऐसे बड़े इंटरफेस बदलाव धीरे-धीरे रोलआउट किए जाते हैं ताकि किसी बग या समस्या की संभावना को समय रहते ठीक किया जा सके।
सभी यूजर्स को कब मिलेगा अपडेट
Meta के रिलीज नोट्स के मुताबिक, इस तरह के बड़े अपडेट स्टेज वाइज जारी किए जाते हैं यानी, हर यूजर को यह अपडेट एक साथ नहीं मिलेगा। कंपनी का कहना है कि सभी यूजर्स तक नया डिजाइन पहुंचने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर आए ये नए फीचर्स
विज़ुअल अपडेट्स के साथ, WhatsApp अपने यूजर्स को कई नए फीचर्स भी पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने iPhone यूजर्स के लिए इन-ऐप ट्रांसलेशन टूल लॉन्च किया है। यह टूल AI की मदद से किसी भी मैसेज को यूजर की पसंदीदा भाषा में तुरंत अनुवाद कर देता है। फिलहाल यह टूल 21 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिनमें हिंदी, अंग्रेज़ी, फ्रेंच, जर्मन, अरबी, चीनी, स्पेनिश, पुर्तगाली, जापानी और कोरियाई शामिल हैं।