Credit Cards

Realme GT 8 Pro: नवंबर में लॉन्च होगा Realme का ये जबरदस्त फोन, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर

Realme GT 8 Pro: अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Realme अपना अगला स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन भारत में 10 से 20 नवंबर के बीच में लॉन्च कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर भी मिल सकता है।

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
Realme GT 8 Pro: नवंबर में लॉन्च होगा Realme का ये जबरदस्त फोन, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर

 Realme GT 8 Pro: अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Realme अपना अगला स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन भारत में 10 से 20 नवंबर के बीच में लॉन्च कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर भी मिल सकता है। बता दें कि इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले अपकमिंग स्मार्टफोन्स में Realme GT 8 Pro, OnePlus 15, और iQOO 15 का नाम शामिल है। आइए जानते हैं Realme GT 8 Pro में मिलने वाले संभावित लॉन्च डेट और खूबियों के बारे में

Realme GT 8 Pro की संभावित लॉन्च डेट

91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme जल्द ही भारत में Qualcomm के फ्लैगशिप चिपसेट वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपकमिंग Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन 10 से 20 नवंबर के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फोन 11 नवंबर को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। वहीं, OnePlus के अपकमिंग फ्लैगशिप OnePlus 15 को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फोन 13 नवंबर को लॉन्च हो सकता है। ऐसे में रियलमी भी अपना फ्लैगशिप फोन नवंबर में कभी भी लॉन्च कर सकता है।


अगर Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर यह रिपोर्ट सही हुई, तो कंपनी इस महीने के अंत तक इसे टीज करना शुरू कर सकती है। बताया यह भी जा रहा है कि कंपनी इस महीने के अंत तक चीन में Realme GT 8 और GT 8 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन के प्रो मॉडल का चिपसेट पहले ही कन्फर्म है। स्टेंडर्ड वर्जन में पिछले साल का फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। Realme GT 8 के ग्लोबल लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Realme GT 8 Pro की संभावित खूबियां

रिपोर्ट में बताया गया है कि Realme GT 8 Pro Ricoh पार्टनरशिप के साथ आने वाला पहला फोन है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो Sony LYT-700 सेंसर है। इसके साथ ही फोन में 200MP का Samsung HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और अल्ट्रा-वाइड स्नाइपर लेंस दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Apple iOS 26: Apple का Liquid Glass इंटरफेस अब दिखेगा WhatsApp पर भी, मिलेगा नया लुक और स्मूद एक्सपीरियंस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।