GST Rate Cuts: GST कटौती के बाद साबुन, तेल समेत TV, AC भी हुआ सस्ता, देखें पूरी लिस्ट

GST Rate Cuts: हाल ही में भारत सरकार की तरफ से जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया गया था, जिसका फायदा ग्राहकों को आज से यानी 22 सितंबर से मिलना शुरू हो गया है। जीएसटी कटौती से स्मार्टफोन, ग्रोसरी, होम अप्लायंसेज और दवाइयों समते लगभग 375 प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे।

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 1:03 PM
Story continues below Advertisement
GST कटौती के बाद साबुन, तेल समेत TV, AC भी हुआ सस्ता, देखें पूरी लिस्ट

GST Rate Cuts: हाल ही में भारत सरकार की तरफ से जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया गया था, जिसका फायदा ग्राहकों को आज से यानी 22 सितंबर से मिलना शुरू हो गया है। जीएसटी कटौती से स्मार्टफोन, ग्रोसरी, होम अप्लायंसेज और दवाइयों समते लगभग 375 प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे। वहीं, उद्यमियों खासकर छोटे उद्यमियों के लिए जीएसटी का पंजीकरण कराने से लेकर रिफंड पाने की प्रक्रिया भी आसान होगी। फिलहाल नई दरें रविवार देर रात 12 बजे से लागू हो चुकी हैं। वहीं, दोपहिया वाहनों से लेकर कारों की कीमतों में कटौती का फायदा नवरात्रि के पहले दिन यानी आज से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगा, जिसकी घोषणा पहले से ही ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा की जा चुकी है। अब आइए जानते हैं किन-किन प्रोडक्ट्स पर जीएसटी दरें घटी हैं और इसका कितना फायदा ग्राहकों को मिलेगा

  1. दाल और रोटी सस्ती होगी

पहले पैक बंद खाद्य सामान जैसे आटा, चावल, दाल, बिस्कुट, नमकीन पर 12% या 18% जीएसटी लगया जाता था। अब इन पर टैक्स घटाकर इन्हें 5% वाले स्लैब में डाल दिया गया है। इस बदलाव से चार सदस्यीय परिवार को हर महीने औसतन 1,800 रुपये और सालाना करीब 40,000 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है।

  1. साबुन, तेल होंगे सस्ते

पहले साबुन, तेल, शैम्पू, डिटर्जेंट, टूथपेस्ट जैसे रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर 18% जीएसटी लगता था लेकिन अब इसे घटाकर 5% कर दिया गया है। यदि कोई परिवार महीने में इन सामानों पर 1000 रुपये खर्च करता था, तो पहले उन्हें 180 रुपये टैक्स देना पड़ता था। लेकिन अब नई दर के अनुसार, केवल 50 रुपये टैक्स देनें होंगे। यानी हर मीहने करीब 130 रुपये की बचत होगी। इस बदलाव से घरेलु खर्च का बोझ कम हो जाएगा।

  1. कपड़े-जूते होंगे बजट में फिट


पहले महंगे कपड़ों और जूतों पर 12% से 18% तक जीएसटी लगता था, लेकिन अब इसे घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है। मतलब पहले अगर कोई 5000 के कपड़े और जूते खरीदता था तो उसे 18% जीएसटी यानी 900 रुपये टैक्स देना पड़ता था। अब नई दरों के लागू होने पर केवल 250 रुपये टैक्स देना होगा। इस बदलाव से लगभग 650 रुपये की बचत होगी।

  1. TV, AC पर हजारों तक की होगी बचत

इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कि TV, AC, फ्रिज आदि पर अब तक 28% GST लगता था, लेकिन नई व्यवस्था के तहत इन पर अब केवल 18% टैक्स देना होगा। इससे 32-इंच से अधिक स्क्रीन साइज वाले टीवी के दाम 2,500 से 85,000 रुपये तक घटेंगे।

जीएसटी कट के बाद विंडो एसी के दाम 4,500 रुपये और स्प्लिट इन्वर्टर एसी की कीमतें 5,900 तक कम होंगी। वहीं, टावर एसी की कीमतों में 8,550 रुपये से लेकर 12,450 रुपये तक की कमी आई है।

  1. दवाओं पर जीएसटी नहीं लगने से मरीजों को मिलेगी राहत

कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 33 जीवनरक्षक दवाओं को अब पूरी तरह GST मुक्त कर दिया गया है। पहले इन पर 12% GST लगता था। इसके अलावा, तीन और विशेष जीवनरक्षक दवाओं को भी 5% टैक्स से छूट देकर शून्य दर में शामिल किया गया है। इसके साथ ही मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए ग्लूकोमीटर और टेस्ट स्ट्रिप्स की कीमतें भी कम की गई हैं, जिससे उन्हें राहत मिलेगी।

  1. बीमा पॉलिसी होंगी सस्ती

जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी 18% से घटाकर शून्य करने का फैसला लिया गया है। जिससे बीमा लेने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। देश के बीमा बाजार में सबसे अधिक हिस्सेदारी जीवन बीमा की है, जो आम तौर पर व्यक्तिगत स्तर पर कराया जाता है। वहीं, इस कटौती के बाद से अब अधिक से अधिक लोग जीवन और स्वास्थ्य बीमा करने के लिए सामने आएंगे। बता दें कि बीमा क्षेत्र लंबे समय से करों में कटौती की मांग कर रहा था। जिसकी सुनावई सरकार ने आखिरकार कर ही ली।

  1. बाइक और कार की कीमतें होंगी कम

सबसे अच्छी बात यह है कि जीएसटी दरों में कटौती से मीडिल क्लास फैमिली वाले अपने कार के सपने को पूरा सकेंगे। पहले बाइक और कार जैसे वाहनों पर 28% टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब इन पर 18% टैक्स लगेगा। इससे दोपहिया वाहनों में मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतें 15 हजार से 20 हजार रुपये तक कम होंगी।

वहीं, टैक्स कटौती से छोटी और हैचबैक गाड़ियों के दाम 70 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख तक कम हो गए हैं। प्रीमियम SUV की कीमतें 1.25 से लेकर 2.5 लाख रुपये तक घटाई गई हैं। लग्जरी वाहनों के दाम 3.5 लाख से लेकर 30.5 लाख तक कम होंगे।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max को प्राइस में टक्कर देगा Samsung Galaxy S26 Ultra, जानें फीचर्स और कीमत

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 22, 2025 12:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।