Credit Cards

iPhone 17 Pro Max को प्राइस में टक्कर देगा Samsung Galaxy S26 Ultra, जानें फीचर्स और कीमत

Samsung भी iPhone 17 सीरीज को टक्कर देने के लिए अगले साल अपना नया, सबसे पावरफुल और फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन Galaxy S26 लॉन्च कर सकता है। जिसमें नया अल्ट्रा भी शामिल होगा। यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप Snapdragon प्रोसेसर से लैस होगा। इस डिवाइस में कुछ शानदार फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 10:54 AM
Story continues below Advertisement
iPhone 17 Pro Max को टक्कर देगा Samsung Galaxy S26 Ultra, जानें फीचर्स और कीमत

अभी हाल ही में Apple ने अपना iPhone 17 सीरीज लान्च किया है, जिसके बाद से इसकी बिक्री के लिए शॉप्स के बाहर लंबी कतारे देखने को मिली। लोगों ने खासकर इस सीरीज के तहत iPhone 17 Pro Max को खरीदने पर खासा जोर दिया। वहीं, अब Samsung भी इस सीरीज को टक्कर देने के लिए अगले साल अपना नया, सबसे पावरफुल और फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन Galaxy S26 लॉन्च कर सकता है।  जिसमें नया अल्ट्रा भी शामिल होगा। यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप Snapdragon प्रोसेसर से लैस होगा। इस डिवाइस में कुछ शानदार फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, डिवाइस की कीमत का खुलासा पहले ही हो चुका है, साथ ही फोन में मिलने वाले खास फीचर्स भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं इसके संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Samsung Galaxy S26 Ultra: संभावित स्पेसिफिकेशन  

Samsung Galaxy S26 Ultra में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट तक का सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन में सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। साथ ही फोन में 5500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 60W फास्ट चार्जिंग तो सपोर्ट करेगा।


Samsung Galaxy S26 Ultra: संभावित कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस बार Galaxy S26 Ultra में Quad Rear Camera सेटअप मिल सकता है। इस फोन में 200MP का Sony सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 12MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल सकता है। कलर ऑप्शन के बारे में कुछ खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन एक रिपोर्ट्स के अनुसार, ये डिवाइस अपने पिछले मॉडल Samsung Galaxy S25 Ultra के कलर ऑप्शन में आ सकता है।

Samsung Galaxy S26 Ultra: संभावित कीमत

स्मार्टफोन कंपनी Samsung अगर अपने रेगुलर S सीरीज के लॉन्च को फॉलो करता है, तो Galaxy S26 Ultra भारत में जनवरी 2026 के मिड तक लॉन्च हो सकता है। प्राइस की बात करें तो Samsung के इस नए स्मार्टफोन का प्राइस 1,60,000 रुपये तक हो सकता है, जिसमें 16 RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल सकता है। जबकि अमेरिका में इस नए डिवाइस की कीमत 1299 डॉलर हो सकती है।

यूके में इस डिवाइस की कीमत 965 पाउंड तक हो सकती है। यानी देखा जाए तो इस बार फोन की कीमत लेटेस्ट iPhone 17 Pro Max (₹1,49,900) से भी ज्यादा हो सकती है। हालांकि, ये कोई ऑफिशियल प्राइस नहीं है। फोन का असली प्राइस तो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale: OnePlus के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा जबरदस्त डील, कीमत सिर्फ ₹22,999

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 22, 2025 10:46 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।