GST 2.0: हाल ही में भारत सरकार ने जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया था, जिसके बाद से कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर आज यानी 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू हो जाएंगी। जिससे टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एसी जैसे कई प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फेस्टिव सीजन से ठीक पहले सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला मार्केट में बिक्री बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। वहीं, कीमतों में कटौती से ग्राहकों को भी काफी फायदा मिलेगा।
जीएसटी स्लैब में कटौती के बाद पहले 28 फीसदी टैक्स के दायरे में आने वाले इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को अब 18 फीसदी वाले स्लैब में शामिल कर दिया गया है। इनमें TV, वॉशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, कूलर और रेफ्रिजरेटर शामिल है। करों में कटौती की वजह से इनके प्राइस में भी 8 से 10 फीसदी की गिरावद देखने को मिलेगी।
मोबाइल एक्सेसरीज भी हुई सस्ती
जीएसटी कट से किचन अप्लायंसेज भी सस्ती हो गई है। इनमें मिक्सर-ग्राइंडर, जुसर, माइक्रोवेव और कई अन्य प्रोडक्ट्स शामिल है। इसके अलावा, जीएसटी दरों में कटौती से मोबाइल एक्सेसरीज की कीमतों में भी गिरावट आएगी।
इन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर घटा GST
जीएसटी दरों में की गई कटौती से TV, AC, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर, वैक्यूम क्लीनर, माइक्रोवेव, मिक्सर-ग्राइंडर, जूसर, मोबाइल एक्सेसरीज समते कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी आई है।
नई दरें लागू होने के बाद 32-इंच की टीवी पर केवल 18% जीएसटी देना होगा। मतलब अब आपको LG, Samsung, Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड के TV काफी सस्ते दामों पर मिलेंगे। इतना ही नहीं 43-इंच या उससे बड़ी स्क्रीन साइज वाले टीवी भी सस्ते हो जाएंगे। जिससे ग्राहकों को अपने घरों में सिनेमा हॉल जैसा माहौल मिलेगा।