iPhone Air 2: Apple iPhone Air 2 को लेकर शुरुआत से ही उलझन बनी हुई है। पहले, हमें ऐसी अफवाहें सुनने को मिली थीं कि ग्लोबल मार्केट में iPhone Air का कोई अगला मॉडल नहीं आएगा। हालांकि, iPhone Air 2 से जुड़ी लीक ने इस बात को गलत साबित कर दिया था। अब ताजा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Apple कंपनी ने फिलहाल iPhone Air 2 के लॉन्च प्लान को कुछ समय के लिए टाल दिया है।
