Credit Cards

Apple MacBook Air M4: Amazon सेल में Apple MacBook Air M4 की कीमत घटकर हुई ₹83,000, मिलेगा 12MP कैमरा और MacOS का स्मूथ एक्सपीरियंस

Apple MacBook Air M4: Amazon Great Indian Festival में स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स के अलावा, इस प्लेटफॉर्म ने M4 प्रोसेसर वाले लेटेस्ट Apple MacBook Air की कीमत में भी भारी कटौती की है। यह डील उन सभी लोगों के लिए बेहद आकर्षक है जो अपने लैपटॉप को अपग्रेड करना चाहते हैं।

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
Amazon सेल में Apple MacBook Air M4 की कीमत घटकर हुई ₹83,000, मिलेगा 12MP कैमरा और MacOS का स्मूथ एक्सपीरियंस

Apple MacBook Air M4: Amazon Great Indian Festival को इस साल की सबसे बड़ी सेल में से एक कहा जा सकता है, जिसमें ऐसे डिस्काउंट्स और ऑफर्स मिल रहे हैं, जिन्हें मिस करना मुश्किल होगा। स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स के अलावा, इस प्लेटफॉर्म ने M4 प्रोसेसर वाले लेटेस्ट Apple MacBook Air की कीमत में भी भारी कटौती की है, और यह डील उन सभी लोगों के लिए बेहद आकर्षक है जो अपने लैपटॉप को अपग्रेड करके Apple इकोसिस्टम में कदम रखना चाहते हैं। अब आगे हम आपको इस लैपटॉप पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ इसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Amazon सेल में Apple MacBook Air M4 की कीमत में गिरावट

Apple M4 प्रोसेसर वाले Apple MacBook Air को Amazon से 84,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो इसकी मूल कीमत 99,900 रुपये है। इसके अलावा, SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहक इस डिवाइस पर 1,750 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर आप Amazon Pay कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI जैसे अन्य ऑफर्स भी देख सकते हैं। यह डिवाइस चार अलग-अलग कलर ऑप्शन Silver, Sky Blue, Starlight और Midnight में उपलब्ध है।


Apple MacBook Air M4: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Apple MacBook Air में 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है, जो 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें 16GB की यूनिफाइड मेमोरी और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप में दिया गया Apple M4 चिप एक पावरफुल प्रोसेसर है, जिसमें 10-कोर GPU और CPU के साथ 16-कोर न्यूरल इंजन भी है। इतना ही नहीं, इस डिवाइस में Apple Intelligence फीचर भी है, जो यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।

Apple के दावे के अनुसार, MacBook Air M4 की बैटरी वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए 18 घंटे, वायरलेस वेब के लिए 15 घंटे और इससे भी ज्यादा समय तक चल सकती है। इसमें 53.8Whr लिथियम-पॉलीमर बैटरी के साथ 35W का डुअल USB-C पोर्ट पावर अडैप्टर है। यह 70W USB-C पावर अडैप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फ्रंट की तरफ, हमें Desk View वाला 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा भी मिलता है। यह macOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है, जो एक क्लीन और स्मूथ यूजर इंटरफेस ऑफर करता है।

Apple MacBook Air M4: क्या आपको खरीदना चाहिए?

Apple के शौकीनों के लिए, 85,000 रुपये से कम कीमत में लेटेस्ट MacBook Air पाना किसी बेहतरीन डील से कम नहीं है। इसलिए, अगर आप अपने पुराने MacBook को अपग्रेड करना चाह रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा समय हो सकता है, और आप Amazon पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, वे सभी Windows लैपटॉप यूजर्स जो अपग्रेड की तलाश में हैं और एक ऐसी डिवाइस चाहते हैं जो टिकाऊ हो और लंबे समय तक उपयोगी रहे, वे भी इसे खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पोर्टेबिलिटी और पावर का कॉम्बो, 2025 के बेस्ट 6 Apple MacBook Air मॉडल्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।