Get App

iOS 26 Update: Apple ने किया बड़ा बदलाव, iOS 26 से iPhone को मिलेगा नया मॉडर्न लुक

iOS 26 Update: Apple ने 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके साथ ही कंपनी ने नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 26 की लॉन्च डेट का भी ऐलान किया था। कंपनी ने कहा था कि iOS 26 का स्टेबल वर्जन 15 सितंबर को सभी यूजर्स के लिए लागू हो जाएगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 1:44 PM
iOS 26 Update: Apple ने किया बड़ा बदलाव, iOS 26 से iPhone को मिलेगा नया मॉडर्न लुक
iOS 26 Update: Apple ने किया बड़ा बदलाव, iOS 26 से iPhone को मिलेगा नया मॉडर्न लुक

iOS 26 Update: Apple ने 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके साथ ही कंपनी ने नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 26 की लॉन्च डेट का भी ऐलान किया था। कंपनी ने कहा था कि iOS 26 का स्टेबल वर्जन 15 सितंबर को सभी यूजर्स के लिए लागू हो जाएगा। बता दें कि इस साल की शुरुआत में जारी किया गया यह सॉफ्टवेयर अपडेट, हाल के वर्षों में कंपनी के सबसे बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम बदलावों में से एक माना जा रहा है। यह सपोर्टेड iPhone मॉडलों में एक नया डिजाइन किया गया इंटरफेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विस्तृत उपयोग को पेश करता है।

यह अपडेट काफी वक्त से बीटा टेस्टिंग में था और अब करीब 3 महीने बाद कंपनी इसे सभी के लिए लागू करने जा रही है। यानी अगर आप भी iPhone 16 या इससे पुराना कोई भी iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज के बाद आपका iPhone पूरी तरह से बदलने वाला है। नया लिक्विड ग्लास डिजाइन फोन की UI को एक नया लुक देगा, लेकिन इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए इसके बारे में पहले विस्तार से जान लेते हैं...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें