Jio unlimited calling plan: टेलिकॉम कंपनियां अक्सर अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई बेहतरीन प्लान लेकर आती रहती हैं, उनमें से Jio एक है। यह टेलिकॉम कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान पेश कर रहा है, चाहे आप हेवी डेटा यूजर हों या फिर डेटा की बिल्कुल भी मांग नहीं करते हों, सभी यूजर्स के लिए Jio के पास खास प्लान उपलब्ध है। अब अगर किसी ऐसे यूजर को जिसको नेट की जरूरत नहीं है या फिर उसके घर पर वाई-फाई लगा है और उसे केवल कॉलिंग की सुविधा चाहिए तो Jio ऐसा भी प्लान लेकर आया है। तो चलिए फिर आपको बताते हैं Jio के इस जबरदस्त प्लान के बारे में।
448 रुपये में Jio का जबरदस्त प्लान
Jio इस बार 500 रुपये से कम में न सिर्फ 3 महीने की वैलिडिटी लेकर आया है, बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है, दरअसल कंपनी अपने उन यूजर्स के लिए यह खास वॉयस ओनली प्लान लेकर आया है जिन्हें डेटा की बिल्कुल जरूरत नहीं होती है। यह रिचार्ज प्लान 448 रुपये का है, जिसमें आपको रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। यह प्लान 84 दिनों के वैलिडिटी प्लान के साथ आता है। एक बात ध्यान देनें की जरूरत है कि इसमें आपको एक भी जीबी इंटरनेट नहीं मिलेगा।
अलग से इंटरनेट के लिए कराना होगा रिचार्ज
यानी अगर आप सोच रहे हैं कि इस 448 रुपये के प्लान के तहत आपको इंटरनेट की सुविधा मिलेगी तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। इसके लिए आपको अलग से इंटरनेट का प्लान लेना होगा या रिचार्ज करवाना होगा, तभी आप इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगी। हालांकि, Jio इस प्लान के साथ Jio टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इसके साथ ही, आप इस प्लान के साथ Jio AI क्लाउड का भी फ्री एक्सेस भी ले सकते हैं।
लंबी वैलिडिटी वाला ये प्लान भी जबरदस्त
वहीं, कंपनी उन यूजर्स के लिए भी प्लान लेकर आई है जो लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं। कंपनी ने ऐसे यूजर्स के लिए 1748 रुपये का एक शानदार प्लान ऑफर किया है। हालांकि, यह भी एक वॉयस ओनली प्लान है जिसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है लेकिन इस प्लान में आपको 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिल रही है। बता दें कि इस प्लान में भी आपको कोई डेटा की सुविधा नहीं मिलेगी।