एपल के नए Apple One मेंबरशिप से यूजर्स की होगी बड़ी बचत, जानिए क्या-क्या मिलेगा?

Apple One, के तहत आप Music, TV+, आर्केड और iCloud+ को कम कीमत पर एक ही मंथली प्लान में ले सकते हैं

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 17:00
Story continues below Advertisement
Apple One एक तरह का बंडल प्लान है। इसमें आपको Apple के सभी जरूरी ऐप जैसे- Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade एक साथ मिल जाते है।

आप या तो अकेले के लिए (Individual) या पूरे परिवार के लिए (Family) ये प्लान ले सकते हैं।

इंडिविजुअल प्लान के तहत सिर्फ ₹195 हर महीने देकर आप ये सभी ऐप्स के साथ ही 50GB की क्लाउड स्टोरेज का लुफ्त उठा सकते हैं।

₹365 हर महीने में आप ये सारी सेवाएं 5 और लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और इस प्लान में आपको 200GB की क्लाउड स्टोरेज भी मिलती है।

अगर आप ये सभी सेवाएं अलग-अलग खरीदते हैं, तो आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। Apple One से आप हर महीने ₹200 से ज्यादा बचा सकते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको बस एक बिल भरना होता है और आप बिना किसी लंबे कमिटमेंट के जब चाहें इसे बंद या फिर प्लान में बदलाव कर सकते हैं।