iPhone Fold: Apple लाएगा पहला फोल्डेबल iPhone, मिलेगा 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले और ड्यूल 48MP कैमरा

iPhone Fold: Apple की नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने का बाद से ही फोल्डेबल iPhone को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई सालों के इंतजार के बाद, खबरों के अनुसार कंपनी सितंबर 2026 में iPhone 18 सीरीज और iPhone Air 2 के साथ अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है।

अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 2:29 PM
Story continues below Advertisement
Apple लाएगा पहला फोल्डेबल iPhone, मिलेगा 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले और ड्यूल 48MP कैमरा

iPhone Fold: Apple की नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने का बाद से ही फोल्डेबल iPhone को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई सालों के इंतजार के बाद, खबरों के अनुसार कंपनी सितंबर 2026 में iPhone 18 सीरीज और iPhone Air 2 के साथ अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह नया iPhone Fold बुक-स्टाइल डिजाइन में होगा और Samsung, Vivo, Huawei और Google Pixel जैसे लेटेस्ट फोल्डेबल फोन को सीधे टक्कर देगा। साथ में यह भी पता चला है कि इसमें 7.8-इंच का इनर डिस्प्ले और 5.5-इंच का आउटर स्क्रीन देखने को मिल सकता है।

एक्सपर्ट जेफ पु के रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के अपकमिंग फोल्डेबल iPhone में टाइटेनियम और एल्यूमीनियम से बना फ्रेम पेश किया जा सकता है। दोनों धातूओं के यूज से Apple की ड्यूरेबिलिटी और वजन को अच्छे से मैनेज किया जा सकता है।

मिलेगी बेहतर ड्यूरेबिलिटी


बता दें कि साल के शुरुआत में ही Apple के विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने बताया था कि डिवाइस में टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील का मिक्सचर हो सकता है। कुओ की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ हिंज कंपोनेंट्स की मजबूती बढ़ाने के लिए लिक्विड मेटल का इस्तेमाल हो सकता है, जबकि डिवाइस का मुख्य फ्रेम टाइटेनियम का हो सकता है।

iPhone Fold के संभावित फीचर्स

iPhone Fold में 7.8-इंच का इनर डिस्प्ले और 5.5-इंच का आउटर स्क्रीन देखने को मिल सकता है। फोन को पावरफुल बनाने के लिए A20 Pro चिपसेट डिवाइस में दिया जा सकता है। साथ ही डिवाइस में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलने वाली है। फोन में,000 से 5,500 mAh की बैटरी दी जा सकती है।

कैमरा की बात करें तो iPhone Fold में ड्यूल 48MP रियर कैमरे और एक अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोल्डेबल फोन में पावर बटन के साथ टच आईडी इंटीग्रेटेड मिल सकता है, जो iPhone के लिए बिल्कुल नया होगा।

कितनी हो सकती है कीमत?

iPhone Fold की कीमत भारत में लगभग 1,75,000 रुपये से शुरू हो सकती है। साथ ही इसका सीधा टक्कर Samsung, Vivo, Huawei और Google Pixel जैसे लेटेस्ट फोल्डेबल फोन से होगा।

यह भी पढ़ें: iQOO 15 launch: iQOO ने लॉन्च किया अपना जबरदस्त स्मार्टफोन, 7000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा बेहतरीन फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।