अगर आप iPhone यूजर्स हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, Apple 2025 में अपना iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी कंपनी का इवेंट सितंबर में हो सकता है, जिसमें Apple अपना 17 सीरीज पेश कर सकती है। इस इवेंट में टेक दिग्गज अपने नए iPhones की घोषणा करते हैं। लाखों फैंस अभी अगले महीने iPhone 17 सीरीज के लॉन्च का इंतजार है, लेकिन इस लॉन्च से पहले ही iPhone 18 को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि कंपनी अगले साल iPhone 18 लॉन्च नहीं करेगा। इससे लोगों के मन में एक सवाल आ रहा कि क्या आईफोन 17 आखिरी आईफोन होगा। आइए जानते हैं पूरी खबर
आखिरी आईफोन नहीं होगा iPhone 17
अगर आप सोच रहे हैं कि iPhone 17 आखिरी आईफोन होगा तो ऐसा नहीं है। कोरियन वेबसाइट etnews.com की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अगले साल यानी 2026 में आईफोन 18 सीरीज तो लॉन्च करेगी, लेकिन इसमें सीरीज का बेस मॉडल आईफोन 18 नहीं होगा। जी हां, रिपोर्ट के अनुसार, Apple अगले साल की पहली छिमाही में बजट फ्रैंडली फोन iPhone 17e लॉन्च करेगी। उसके बाद साल के अंत में iPhone 18 के चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इसमें iPhone 18 एयर, iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और फोल्डेबल iPhone होगा। सीरीज से कंपनी बेस मॉडल को हटा देगी। यह पहली बार नहीं होगा कि जब कंपनी सीरीज के मॉडल्स को नए मॉडल से रिप्लेस करेगी।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि Apple 2027 की शुरुआत में iPhone 18 और 18e को पेश कर सकता है। इससे ग्राहकों को सस्ते iPhone खरीदने से पहले फ्लैगशिप लाइन-अप को कुछ टाइम मिल जाएगा। वहीं, इस साल कंपनी iPhone 17 सीरीज से Plus मॉडल को हटाकर उसकी जगह 5.5mm पतला iPhone 17 Air लॉन्च करने की तैयारी में है।