Get App

लंदन में जन्मे, अब Apple में चमके, जानिए कौन हैं iPhone Air के डिजाइनर अबिदुर चौधरी?

Apple ने iPhone 17 सीरीज सीरीज के तहत iPhone Air मॉडल पेश किया है, जिसे अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है। यह Samsung S25 Edge से भी 2mm पतला है। बता दें कि iPhone Air को इवेंट में Apple के इंडस्ट्रियल डिजाइनर अबिदुर चौधरी ने पेश किया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 11:33 AM
लंदन में जन्मे, अब Apple में चमके, जानिए कौन हैं iPhone Air के डिजाइनर अबिदुर चौधरी?
लंदन में जन्मे, अब Apple में चमके, जानिए कौन हैं iPhone Air के डिजाइनर अबिदुर चौधरी?

9 सितंबर को Apple ने अपने “Awe Dropping” इवेंट में iPhone 17 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत iPhone Air मॉडल पेश किया है, जिसे अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है। यह Samsung S25 Edge से भी 2mm पतला है। बता दें कि iPhone Air को Apple के इंडस्ट्रियल डिजाइनर अबिदुर चौधरी ने पेश किया है। अब आइए डिटेल में जानते हैं कि कौन हैं अबिदुर चौधरी?

आपको बात दें कि अबिदुर चौधरी भारतीय मूल के नागरिक हैं और इस समय Apple के इंडस्ट्रियल डिजाइन के तौर पर काम कर रहे हैं। बता दें कि iPhone Air अब तक का सबसे पतला आईफोन है। और इसे डिजाइन करने में अबिदुर चौधरी का अहम योगदान है। iPhone Air को अबिदुर चौधरी ने ही डिजाइन किया है।

कौन हैं अबिदुर चौधरी?

भारतीय मूल के अबिदुर चौधरी का जन्म लंदन में हुआ था। मौजूदा समय में वे फ्रांसिस्को में रहते हैं जहां पर वे डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे हैं। अबिदुर चौधरी की एजूकेशन की बात करें तो उन्होंने लफबरो यूनिवर्सिटी से प्रोडक्ट डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ डिजाइन की डिग्री ली है। इसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज कंसल्टेंट्स और कर्वेंटा जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप की, और लेयर डिजाइन में इंडस्ट्रियल डिजाइनर के तौर पर काम किया। कुछ समय उन्होंने लंदन में फ्रीलांसर के रूप में भी काम किया और फिर कैलिफोर्निया शिफ्ट होकर जनवरी 2019 में ऐपल से जुड़े। बता दें की पिछले लगभग सात सालों से वह Apple के साथ इंडस्ट्रियल डिजाइनर के रूप में काम कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें