ऐपल ने मंगलवार के अपने लॉन्च इवेंट में iPhone Air मॉडल पेश किया है। Air नाम के साथ आने वाला यह पहला iPhone है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm है, लेकिन इसमें फिर भी दमदार A19 Pro चिप दी गई है। फोन में 6.5-इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz ProMotion सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब है कि इसमें Always-on-Display बहुत अच्छे से काम करेगा। इस फोन का डिजाइस इसे बेहद खास बनाता है। दरअसल इस फोन के ज्यादातर कंपोनेंट्स ऊपरी हिस्से में दिए गए हैं। इस वजह से यह फोन अपने आप में बहुत खास हो जाता है। इसमें 48MP का Fusion कैमरा भी दिया गया है। यह रियर कैमरा भी फोन के ऊपरी हिस्से में बाकी कंपोनेंट्स के साथ मौजूद है। फ्रंट में इसमें 18MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,990 रुपये है, जिसमें 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट मिलता है। यह फोन पतला होने के साथ-साथ डिजाइन के मामले में एक ऐपल की ओर से एक कमाल की पेशकश है।