Credit Cards

BSNL ने पेश किया नया लॉन्ग-टर्म प्लान, सिर्फ ₹1499 में पाए 11 महीने की वैलिडिटी और बहुत कुछ

BSNL long-term plan: BSNL ने एक और लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो उन ग्राहकों के लिए खास है जो बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं। इस प्लान की कीमत सिर्फ 1499 रुपये है। मतलब अगर आप एक बार रिचार्ज कराते हैं तो आपको 11 महीनों तक एक्स्ट्रा रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा।

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
BSNL ने पेश किया नया लॉन्ग-टर्म प्लान, सिर्फ ₹1499 में पाए 11 महीने की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा

BSNL long-term plan: देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान लेकर आती रहती है। जो सीधा प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देती है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 4G सर्विस की शुरुआत की है और अब 5G नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। कुछ समय पहले BSNL ने एक एनुअल प्लान लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को 600GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा दी गई थी। अब कंपनी ने एक और लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो उन ग्राहकों के लिए खास है जो बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं।

BSNL का नया ₹1499 रुपये वाला प्लान

कंपनी ने कुछ वक्त पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इस नए प्लान की जानकारी दी थी। इस प्लान की कीमत सिर्फ 1499 रुपये है, जिसमें आपको 336 दिनों के लिए वैलिडिटी मिलती है। मतलब अगर आप एक बार रिचार्ज कराते हैं तो आपको 11 महीनों तक एक्स्ट्रा रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा।


इसके साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी, जिसका मतलब यह है कि आप पूरे देश में कहीं भी बिना लिमिट कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा, आपको इस प्लान के तहत 24GB डेटा भी मिलेगा, जिसका यूज आप ब्राउजिंग के लिए कर सकते हैं। अगर आप इंटरनेट का बहुत कम इस्तेमाल करते हैं तो यह डेटा पैक आपके लिए काफी है।

प्लान में SMS और अन्य सुविधाएं भी

कॉलिंग और डेटा के अलावा, कंपनी आपको इस प्लान के तहत रोजाना 100 SMS भी देती है। यानी आप हर दिन 100 SMS भेज सकते हैं। कंपनी के इस नए प्लान के बाद आपको हर महीने के रिचार्ज और लिमिटेशन से छुट्टी मिल जाएगी। कंपनी का कहना है कि यह प्लान स्मार्ट यूजर्स के लिए एक स्मार्ट रिचार्ज विकल्प है। इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो बार-बार रिचार्ज की परेशानी से बचना चाहते हैं और एक ही बार में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान लेना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro Max discount: iPhone 16 Pro Max पर तगड़ा ऑफर, Flipkart की Diwali Sale में मिल रही 20,000 तक की छूट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।