iPhone 16 Pro Max discount: अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, Flipkart पर इस समय Big Bang Diwali Sale चल रहा है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज सहित iPhones पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, इस सेल में iPhone 16 Pro Max काफी सस्ते में मिल रहे हैं। कंपनी इस डिवाइस पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर्स भी दे रही है। 16 Pro Max में Super Retina XDR डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Apple इंटेलिजेंस फीचर्स दिया गया है। चलिए अब जानते हैं डिवाइस पर मिलने वाले ऑफर्स और कीमत के बारे में।
iPhone 16 Pro Max पर डिस्काउंट ऑफर
Apple ने पिछले साल अपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज के तहत iPhone 16 Pro Max भी लॉन्च किया गया था। जिसकी उस समय कीमत 1,34,900 रुपये थी। लेकिन अब Flipkart सेल में आप इस फोन को सिर्फ 1,14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी फोन पर आपको फ्लैट 19,901 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
इतना ही नहीं कंपनी इस फोन पर शानदार बैंक ऑफर्स भी दे रही है। कंपनी SBI क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ फोन पर 2500 रुपये तक की छूट दे रही है, जबकि Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 4000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
iPhone 16 Pro Max के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथा आता है और जिसका रिजॉल्यूशन 1320x2868 पिक्सल है। इसका पिक्सल डेंसिटी 460 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। फोन A18 Pro चिपसेट से लैस है, जो सिक्स-कोर प्रोसेसर है। यह फोन iOS 18 पर ऑपरेट होता है और इसमें 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी के लिए iPhone 16 Pro Max में Wi-Fi 7, Wi-Fi 802.11 बी/जी/एन/एसी/एएक्स, GPS, NFC, USB Type- C, 3G और 4G (भारत में कुछ एलटीई नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के सपोर्ट के साथ) है। फोन का डायमेंशन 163.00 x 77.60 x 8.25mm (height x width x thickness) और वजन 227.00 ग्राम है।
कैमरे की बात करें तो 16 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का सेकेंडरी कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।