ChatGPT Go India Launch: भारत में लॉन्च हुआ ChatGPT Go, सिर्फ ₹399 में मिलेगा पावरफुल AI, UPI से कर सकेंगे पेमेंट
ChatGPT Go India Launch: Sam Altman की कंपनी Open AI ने भारत में ChatGPT Go नाम से एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये प्रति माह है। खास बात यह है कि अब भारत के लोग ChatGPT Go के लिए UPI के जरिए पेमेंट कर पाएंगे।
भारत में लॉन्च हुआ ChatGPT Go, सिर्फ ₹399 में मिलेगा पावरफुल AI, UPI से कर सकेंगे पेमेंट
ChatGPT Go India Launch: Sam Altman की कंपनी Open AI ने भारत में ChatGPT Go नाम से एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये प्रति माह है। खास बात यह है कि अब भारत के लोग ChatGPT Go के लिए UPI के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि अभी तक ChatGPT का पेड वर्जन खरीदने के लिए UPI के जरिए पेमेंट नहीं कर सकते थे। हालांकि, यह प्लान भारतीय यूजर्स को ज्यादा फीचर्स जैसे – हाई यूजेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और एक्सटेंडेड मेमोरी कम कीमत में उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है।
क्या है ChatGPT Go?
दुनिया के सबसे लोकप्रिय AI चैटबॉट ChatGPT ने मंगलवार को भारत के लिए एक नया किफायती प्लान 'ChatGPT Go' लॉन्च किया है। इसकी घोषणा खुद ChatGPT के हेड Nick Turley ने की है। अपनी घोषणा में उन्होंने साफ किया है कि यह खास प्लान सिर्फ भारत और भारतीयों के लिए लाया जा रहा है, और इसके बाद इसे अन्य देशों में भी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय यूज़र्स की सबसे बड़ी मांग किफायती प्राइसिंग और लोकल पेमेंट ऑप्शन की रही है, जिसे यह नया प्लान पूरा करता है।
ChatGPT Go के साथ यूजर्स को फ्री प्लान की तुलना में 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट, 10 गुना ज्यादा इमेज जनरेशन, 10 गुना ज्यादा फाइल अपलोड और डबल मेमोरी मिलती है। यह प्लान खासकर स्टूडेंट्स, फ्रीलांसर और प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद है। जिन्हें फ्री प्लान सीमित लगता है लेकिन उन्हें Plus या Pro प्लान के सारे फीचर्स की जरूरत नहीं होती।
OpenAI ने एक और बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब सब्सक्रिप्शन टियर्स की कीमतें सीधे भारतीय रुपये (INR) में दिखाई जाएंगी। इससे यूजर्स को करेंसी कन्वर्जन को लेकर होने वाली उलझन से छुटकारा मिल जाएगा। इतना ही नहीं, कंपनी ने पहली बार भारत में पेमेंट के लिए UPI का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया है, जो देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डिजिटल पेमेंट तरीका है। इस फैसले से पेड प्लान पर अपग्रेड करना अब और भी आसान और बड़े पैमाने पर लोगों के लिए सुलभ हो गया है।
मिलेंगे चार सब्सक्रिप्शन प्लान
फिलहाल ChatGPT के चार सब्सक्रिप्शन टियर्स उपलब्ध हैं- फ्री प्लान, नया Go प्लान जिसकी कीमत 399 रुपये है, Plus प्लान जिसकी कीमत 1,999 रुपये है और Pro प्लान जिसकी कीमत 19,999 रुपये है।
ChatGPT Go क्यों है खास?
ChatGPT Go के फ्री वर्जन में यूजर्स ChatGPT के फ्री वर्जन के मुकाबले 10 गुना ज्यादा सवाल पूछ पाएंगे। इसके अलावा ChatGPT के फ्री वर्जन में इमेज जेनरेट करने की लिमिट होती है। वहीं ChatGPT Go प्लान के साथ फ्री वर्जन के मुकाबले 10 गुना ज्यादा इमेज जेनरेट की जा सकेगी। इसके अलावा यूजर्स फ्री वर्जन के मुकाबले ChatGPT Go पर 10 गुना ज्यादा फाइल अपलोड कर पाएंगे। बात दें कि फ्री वर्जन में इस पर लिमिट देखने को मिलती है।
वहीं, Go प्लान को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जिन्हें फ्री प्लान की लिमिटेशन से परेशानी होती है लेकिन Plus प्लान की पूरी सुविधाओं की जरूरत नहीं होती। यह प्लान किफायती कीमत में रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करता है।
सबसे पहले भारत में लॉन्च हुआ ChatGPT Go
भारत में सबसे पहले ChatGPT Go लॉन्च करना यह दिखाता है कि OpenAI की रणनीति उन देशों पर फोकस करने की है जहां लोग किफायती दामों में तकनीक अपनाना चाहते हैं। इसके तहत कंपनी ऐसे ऑप्शन दे रही है जो लचीले हों और भारत जैसे बाजारों की जरूरतों के हिसाब से बनाए गए हों। इसका मकसद यह भी है कि जनरेटिव AI टूल्स सिर्फ बड़ी कंपनियों या प्रीमियम यूजर्स तक ही सीमित न रहें बल्कि छात्रों और उन लोगों तक भी पहुंचे जो ChatGPT को पढ़ाई, क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स या अपने काम के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
आम यूजर्स के लिए इसका मतलब है कम रुकावटें, आसान कामकाज और ज्यादा क्रिएटिव आजादी। चाहे लंबा डॉक्यूमेंट लिखना हो, इमेज बनाना हो या किसी फाइल का विश्लेषण करना हो "Go प्लान" इतना पर्याप्त है कि लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें और वह भी बिना ज्यादा खर्च किए।
इन ऐप्स से ले सकेंगे सब्सक्रिप्शन
OpenAI ने भारत के लिए सिर्फ खास ChatGPT Go प्लान लॉन्च नहीं किया है, बल्कि इसके साथ भारतीय यूजर्स को UPI के जरिए पेमेंट करने की सुविधा भी दी है। यानी अब आप PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप्स से आसानी से ChatGPT Go प्लान का सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे। पहले भारत में जब कोई यूजर ChatGPT का पेड वर्जन खरीदने के लिए पेमेंट पेज पर जाता था, तो कीमत डॉलर में दिखाई देती थी। लेकिन अब यह सीधे रुपयों में दिखेगी।