ChatGPT Go offer: 4 नवंबर से, OpenAI ने भारत में यूजर्स के लिए अपना ChatGPT Go प्लान अगले एक साल के लिए फ्री कर दिया है। यह ऑफर अब लाइव हो गया है और भारतीय यूजर्स को बिना किसी सब्सक्रिप्शन फीस के एडवांस ChatGPT फीचर्स का उपयोग करने की अनुमति देगा। यह कदम OpenAI के भारत पर बढ़ते फोकस को दर्शाता है, जो ग्लोबल लेवल पर इसके सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है।
