Get App

ChatGPT Go एक साल के लिए मिलेगा मुफ्त, स्टेप-बाय-स्टेप जानें कैसे कर पाएंगे फ्री सबस्क्रिप्शन एक्टिवेट

ChatGPT Go offer: 4 नवंबर से, OpenAI ने भारत में यूजर्स के लिए अपना ChatGPT Go प्लान अगले एक साल के लिए फ्री कर दिया है। यह ऑफर अब लाइव हो गया है और भारतीय यूजर्स को बिना किसी सब्सक्रिप्शन फीस के एडवांस ChatGPT फीचर्स का उपयोग करने की अनुमति देगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 12:57 PM
ChatGPT Go एक साल के लिए मिलेगा मुफ्त, स्टेप-बाय-स्टेप जानें कैसे कर पाएंगे फ्री सबस्क्रिप्शन एक्टिवेट
ChatGPT Go एक साल के लिए मिलेगा मुफ्त, स्टेप-बाय-स्टेप जानें कैसे कर पाएंगे फ्री सबस्क्रिप्शन एक्टिवेट

ChatGPT Go offer: 4 नवंबर से, OpenAI ने भारत में यूजर्स के लिए अपना ChatGPT Go प्लान अगले एक साल के लिए फ्री कर दिया है। यह ऑफर अब लाइव हो गया है और भारतीय यूजर्स को बिना किसी सब्सक्रिप्शन फीस के एडवांस ChatGPT फीचर्स का उपयोग करने की अनुमति देगा। यह कदम OpenAI के भारत पर बढ़ते फोकस को दर्शाता है, जो ग्लोबल लेवल पर इसके सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है।

ChatGPT Go की पहले प्रति माह कीमत ₹399 थी, जो ChatGPT के फ्री और प्रो वर्जन के बीच का एक मिड-लेवल सब्सक्रिप्शन था।

OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट और ChatGPT के हेड निक टर्ली ने एक बयान में कहा, "भारत में हमारे पहले DevDay Exchange इवेंट से पहले, हम ChatGPT GO को एक साल के लिए मुफ्त में उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि भारत भर में ज्यादा से ज्यादा लोग एडवांस AI तक आसानी से पहुंच सकें और उसका लाभ उठा सकें। हमें यह देखने में बहुत खुशी हो रही है कि हमारे यूजर्स इन टूल्स के साथ क्या-क्या चीजें बनाएंगे, सीखेंगे और हासिल करेंगे।"

ChatGPT GO के क्या लाभ हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें