Get App

CMF Headphone Pro: CMF का पहला ओवर-ईयर हेडफोन लॉन्च, 5 मिनट चार्ज में मिलेगा 5 घंटे का मजा

CMF Headphone Pro: अगर आप एक ऐसे Headphone की तलाश में हैं, जो आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी और क्लियर वॉयस का एक्सपीरियंस दे तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, CMF ने अपना लेटेस्ट ओवर द ईयर वायरलेस हेडफोन CMF Headphone Pro लॉन्च कर दिया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 8:45 AM
CMF Headphone Pro: CMF का पहला ओवर-ईयर हेडफोन लॉन्च, 5 मिनट चार्ज में मिलेगा 5 घंटे का मजा
CMF Headphone Pro: CMF का पहला ओवर-ईयर हेडफोन लॉन्च, 5 मिनट चार्ज में मिलेगा 5 घंटे का मजा

CMF Headphone Pro: अगर आप एक ऐसे Headphone की तलाश में हैं, जो आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी और क्लियर वॉयस का एक्सपीरियंस दे तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, CMF ने अपना लेटेस्ट ओवर द ईयर वायरलेस हेडफोन CMF Headphone Pro लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट Headphone को एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इन Headphones को 3 कलर ऑप्शन पेश किया गया है, जिनमें 40mm का ड्राइवर मिलता है। इसे एक बार करने पर चार्ज करने पर 100 घंटे  का प्लेबैक और 50 घंटे का टॉक टाइम मिलता है। अब चलिए जानते हैं इसके फीचर और कीमत के बारे में..

CMF Headphone Pro की कीमत

CMF Headphone Pro को अभी अमेरिका में 99 डॉलर (करीब 8,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि यूरोप में इसकी कीमत 99 यूरो (करीब 10,000 रुपये) और UK में 79 पाउंड (करीब 9,400 रुपये) है। हालांकि, इसकी कीमत भारत में क्या होगी, अभी इसका खुलासा नहीं कंपनी ने नहीं किया है। यह Headphone 3 कलर ऑप्शन Dark Grey, Light Green और Light Grey में उपलब्ध है।

CMF Headphone Pro की खूबियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें