Credit Cards

YouTube Premium Lite भारत में लॉन्च, सिर्फ ₹89 में मिलेगा Ads फ्री वीडियो

YouTube Premium Lite: YouTube ने 29 सितंबर को कहा कि वह भारत में अपने कम कीमत वाले "प्रीमियम लाइट" सब्सक्रिप्शन टियर पायलट का विस्तार कर रहा है, क्योंकि गूगल के स्वामित्व वाला यह वीडियो प्लेटफॉर्म देश में सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने की योजना बना रहा है।

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
YouTube Premium Lite भारत में लॉन्च, सिर्फ ₹89 में मिलेगा Ads फ्री वीडियो

YouTube Premium Lite: YouTube ने 29 सितंबर को कहा कि वह भारत में अपने कम कीमत वाले "प्रीमियम लाइट" सब्सक्रिप्शन टियर पायलट का विस्तार कर रहा है, क्योंकि गूगल के स्वामित्व वाला यह वीडियो प्लेटफॉर्म देश में सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने की योजना बना रहा है।

प्रीमियम लाइट की कीमत कितनी है और यह क्या ऑफर करता है?

89 रुपये प्रति माह की कीमत वाला प्रीमियम लाइट दर्शकों को गेमिंग, कॉमेडी, कुकिंग या लर्निंग जैसी कैटेगरी में विज्ञापन-मुक्त वीडियो देखने में सक्षम बनाएगा।


हालांकि, सब्सक्राइबर्स को म्यूजिक कंटेंट, म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट्स पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे। इसके अलावा, उपभोक्ता वीडियो को बैकग्राउंड में चला नहीं पाएंगे या उन्हें ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। आने वाले हफ्तों में यह सब्सक्रिप्शन टियर पूरे देश में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

यूट्यूब ने प्रीमियम लाइट क्यों लॉन्च किया?

YouTube ने मार्च में Premium Lite पेश किया था और इसे अमेरिका जैसे बाजारों में ट्रायल के तौर पर चलाया जा रहा था। यह कदम YouTube की उन कोशिशों का हिस्सा है, जिनके जरिए कंपनी अपनी सेवाओं में विविधता लाना चाहती है, क्योंकि सब्सक्रिप्शन अब प्लेटफॉर्म की ग्रोथ का बड़ा साधन बनते जा रहे हैं।

मई में, Moneycontrol ने रिपोर्ट किया था कि YouTube भारत, फ्रांस, ताइवान और हांगकांग में चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के साथ एक नए सब्सक्रिप्शन टियर का भी ट्रायल कर रहा है। इसके तहत यूजर्स अपने Premium या Music Premium  मेंबरशिप को घर के किसी अन्य सदस्य के साथ शेयर कर सकते हैं।

टू-पर्सन YouTube Premium सब्सक्रिप्शन टियर भारत में 219 रुपये की मासिक कीमत पर उपलब्ध है, जबकि पायलट के दौरान Music Premium 149 रुपये में उपलब्ध है।

भारत में, स्टैंडर्ड YouTube प्रीमियम प्लान स्टूडेंट्स के लिए 89 रुपये, इंडिविजुअल के लिए 149 रुपये और फैमिली के लिए 299 रुपये से शुरू होते हैं। म्यूजिक प्रीमियम प्लान स्टूडेंट्स के लिए 59 रुपये, इंडिविजुअल के लिए 119 रुपये और फैमिली के लिए 179 रुपये से शुरू होते हैं। कंपनी ने अगस्त 2024 में अपने सभी सब्सक्रिप्शन टियर की कीमतों में 12 से 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।

YouTube के कितने प्रीमियम सब्सक्राइबर हैं?

मार्च में, YouTube ने घोषणा की कि उसने Music और Premium सर्विस में दुनिया भर में 125 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर पार कर लिए हैं। कुल मिलाकर, Alphabet (गूगल की पैरेंट कंपनी)  ने 270 मिलियन पेड सब्सक्रिप्शन को पार कर लिया है। Alphabet के सीईओ सुंदर पिचाई ने अप्रैल में अर्निंग कॉल के दौरान बताया था कि YouTube और Google One इसमें सबसे बड़े योगदानकर्ता हैं।

Google हर तिमाही में YouTube के कुल राजस्व की रिपोर्ट नहीं करता है और इसके बजाय प्लेटफॉर्म की विज्ञापन बिक्री के आंकड़े प्रदान करता है। लेकिन पिचाई ने कहा कि अक्टूबर 2024 में YouTube का राजस्व पिछली चार तिमाहियों में पहली बार 50 बिलियन डॉलर को पार कर गया।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Final Highlights: नहीं देखा भारत-पाक का फाइनल? यूट्यूब पर ऐसे देखें फ्री में एशिया कप का हाइलाइट, नहीं लगेगा कोई चार्ज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।