Google Drive Diwali Offer: Google Drive की स्टोरेज हर किसी को और चाहिए होती है। अगर आप भी अपनी फोटोज और डेटा को सेव करने के लिए ज्यादा स्टोरेज लेने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल, Google दिवाली पर एक खास ऑफर लेकर आया है जिसमें आपको बेहद कम दामों पर अतिरिक्त स्टोरेज विकल्प मिल सकते हैं, जिसे आप बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे।
फिलहाल इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है और दिवाली भी नजदीक है ऐसे बहुत सारी फोटो क्लिक की जाएंगी, इसलिए थोड़ी अतिरिक्त स्टोरेज लेना किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। अब चलिए अपडेट की गई कीमतों, ऑफर की उपलब्धता और अन्य बातों पर एक नजर डालते हैं।
गूगल स्टोरेज दिवाली ऑफर: कीमत, उपलब्धता और अन्य
मंथली प्लान की बात करें तो, Google Lite 30GB प्लान पहले तीन महीनों के लिए 11 रुपये में उपलब्ध है, जिसके बाद यूजर्स को 59 रुपये प्रति माह देना होगा। इसी तरह, Basic 100GB प्लान 11 रुपये में 3 महीनों के लिए और फिर 130 रुपये प्रति माह में उपलब्ध है। Standard 200GB प्लान के साथ, यूजर्स पहले तीन महीनों के लिए 11 रुपये का भुगतान करेंगे, जिसके बाद उन्हें 210 रुपये देने होंगे। अंत में, Premium 2TB प्लान भी तीन महीनों के लिए 11 रुपये में उपलब्ध है, जिसके बाद यूजर्स को 650 रुपये प्रति माह देने होंगे।
वार्षिक छूट वाले प्राइसिंग की बात करें तो, Lite 30GB प्लान को सालाना 479 रुपये में खरीदा जा सकता है। Basic 100GB प्लान अपनी मूल कीमत 1560 रुपये के बजाय 1000 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह, Standard 200GB प्लान 2,520 रुपये के बजाय 1600 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा, Premium 2TB प्लान 7,800 रुपये की मूल कीमत के बजाय 4900 रुपये में खरीदा जा सकता है। य यह छूट वाली कीमतें सब्सक्रिप्शन लेने के एक साल तक ही उपलब्ध रहेंगी। उसके बाद, यूजर्स को इन प्लान के लिए मूल कीमत देनी होगी।
बता दें कि गूगल तब यह ऑफर लाया है, जब मार्केट में उसके कंपीटिटर Zoho Mail को काफी पसंद किया जा रहा है। आम जनता के साथ-साथ मंत्री और सरकार भी ईमेल के लिए जीमेल से स्वदेशी जोहो मेल पर शिफ्ट हो रही है। ऐसे में गूगल का यह खास ऑफर जीमेल के काफी काम आ सकता है।