Credit Cards

GST 2.0: क्या 50,000 से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन होंगे सस्ते? जानें

GST 2.0: एक बड़े वित्तीय कदम के तहत, भारत सरकार ने GST सिस्टम में एक महत्वपूर्ण बदलाव लागू किया है, जो 22 सितंबर 2025 यानी आज से प्रभावी होगा। यह सुधार कर संरचना को सरल बनाता है, इसके तहत अब केवल दो टैक्स स्लैब होंगे, जो कैटेगरी के आधार पर वस्तुओं पर लगेंगे।

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
GST 2.0: क्या 50,000 से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन होंगे सस्ते? जानें

GST 2.0: एक बड़े वित्तीय कदम के तहत, भारत सरकार ने GST सिस्टम में एक महत्वपूर्ण बदलाव लागू किया है, जो 22 सितंबर 2025 यानी आज से प्रभावी होगा। यह सुधार कर संरचना को सरल बनाता है, इसके तहत अब केवल दो टैक्स स्लैब होंगे, जो कैटेगरी के आधार पर वस्तुओं पर लगेंगे।

GST में बदलाव 22 सितंबर से होगा प्रभावी 

जीएसटी कटौती से TV, AC जैसे प्रोडक्ट्स के दामों में कमी आएगी, जिसका फायदा आम ग्राहक बड़े आराम से उठा सकते हैं। आज के बदलती जीवनशैली और जलवायु परिवर्तन के बीच इन प्रोडक्ट्स की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा है।


स्मार्टफोन और लैपटॉप की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

हालांकि, स्मार्टफोन सेक्टर को ऐसी कोई राहत नहीं मिलने की उम्मीद है, क्योंकि सरकार ने मोबाइल फोन पर मौजूदा 18% जीएसटी दर बरकरार रखने का विकल्प चुना है, जिससे इनके दाम नहीं बदलेंगे। लैपटॉप पर भी नया टैक्स नियम लागू नहीं होगा। भारत सरकार के इस फैसले ने लोगों में बहस छेड़ दी है, कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि स्मार्टेफोन जैसे प्रोडक्ट्स, जो तेजी से दैनिक जीवन का हिस्सा बनते जा रहे हैं, को नए टैक्स करों की श्रेणी में क्यों नहीं रखा गया?

फेस्टिव सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर छूट

जीएसटी में कटौती से सीधे तौर पर फोन या लैपटॉप की कीमतें कम नहीं होती हैं, फिर भी खरीदार फेस्टिव सीजन के ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे प्रमुख सेल इवेंट्स में Amazon का Great Indian Festival और Flipkart के Big Billion Days शामिल हैं, जो 23 सितंबर 2025 से शुरू हो रहे हैं।

Amazon इंडिया का Great Indian Festival (AGIF) 2025, 23 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें ग्राहकों को Samsung, Apple, OnePlus, iQOO, Xiaomi, Realme और Lava जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर जबरदस्त छूट मिलेगी। वहीं, इस सेल में प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे पहले ही शामिल होने का मौका मिल गया है।

Flipkart भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट दे रहा है। इस खास डील में Apple AirPods Pro (2nd Generation), Samsung Galaxy Book 4 लैपटॉप, iPads, boAt साउंडबार, Fujifilm Instax Mini फिल्म रोल, Philips पर्सनल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।

इसके विपरीत, ऑटोमोटिव सेक्टर में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। जीएसटी सुधारों के बाद, कई प्रमुख कार निर्माताओं ने अपनी सभी कारों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। सरकार ने छोटी कारों पर जीएसटी 28% घटाकर 18% कर दिया है, जिससे कार खरीदना और भी सस्ता हो गया है और भारतीय उपभोक्ताओं को अच्छी-खासी बचत का मौका मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: GST Rate Cuts: GST कटौती के बाद साबुन, तेल समेत TV, AC भी हुआ सस्ता, देखें पूरी लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।