WhatsApp पर Unknown नंबरों को ब्लॉक और रिपोर्ट कैसे करें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका

WhatsApp: दुनिया में WhatsApp यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। ऐसे में लगभग कई लोगों के पास Unknown नंबर से मैसेज या कॉल आते रहते हैं, जो कि एक स्पैम कॉल या मैसेज होता है। जिसे सभी लोग इग्नोर भी कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस स्पैम मैसेजेस और कॉल से आपकी प्राइवेसी लीक हो सकती है।

अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
WhatsApp पर Unknown नंबरों को ब्लॉक और रिपोर्ट कैसे करें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका

WhatsApp: दुनिया में WhatsApp यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। ऐसे में लगभग कई लोगों के पास Unknown नंबर से मैसेज या कॉल आते रहते हैं, जो कि एक स्पैम कॉल या मैसेज होता है। जिसे सभी लोग इग्नोर भी कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस स्पैम मैसेजेस और कॉल से आपकी प्राइवेसी लीक हो सकती है। जी हां, दरअसल, इस समय ऑनलाइन स्कैम्स की घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ रही हैं, कई लोग आए दिन ठगी के शिकार भी हो रहे हैं। इसलिए धोखाधड़ी से बचने और अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए, व्हाट्सऐप पर परेशान करने वाले संदिग्ध कॉन्टैक्ट नंबर को ब्लॉक करना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं इन्हें कैसे ब्लॉक किया जा सकता है।

चरण 1: WhatsApp पर अनचाहे नंबर ब्लॉक करें

WhatsApp पर किसी अनचाहे नंबर को ब्लॉक करने के लिए उसकी चैट खोलें, फिर ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स पर टैप करें। इसके बाद ‘More’ विकल्प चुनें और फिर ‘Block’ पर क्लिक करें। ऐसा करते ही वह नंबर ब्लॉक हो जाएगा।

चरण 2: ब्लॉक लिस्ट में नंबर जोड़ें


WhatsApp की मेन स्क्रीन ओपन करें और ऊपरी दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। यहां से Settings में जाएं, फिर Privacy चुनें। इसके बाद, नीचे स्क्रॉल करके Blocked Contacts पर जाएं। ऊपर दाईं ओर बने आइकन पर टैप करें और जिस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करना है उसे सिलेक्ट कर लें। ऐसा करते ही वह नंबर ब्लॉक लिस्ट में जुड़ जाएगा।

चरण 3: अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को साइलेंट करें

WhatsApp, यूजर्स को Unknown नंबरों से आने वाली कॉल्स को साइलेंट करने की सुविधा देता है। WhatsApp के अनुसार, यह फिचर यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए Spam और Unknown कॉल्स को फिल्टर करने के लिए बनाया गया है। यह एक तरह की सुरक्षा ढाल की तरह काम करता है, जो आपके नंबर के गलत इस्तेमाल को भी रोकने में मदद करता है।

चरण 4: यूजर्स की रिपोर्ट करें

अगर कोई यूजर आपको परेशान कर रहा है या फिर उल्टे-सीधे मैसेज भेज रहा है, तो आप उसकी रिपोर्ट भी कर सकते हैं। सबसे पहले चैट में ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें, फिल ‘More’ ऑप्शन चुनें और इसके बाद ‘Report’ ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर उस यूजर के हाल के मैसेज WhatsApp को जांच के लिए भेज दिए जाएंगे, और जिस व्यक्ति को आपने रिपोर्ट किया है उसे इसकी कोई जानकारी नहीं मिलेगी।

व्हाट्सएप स्कैम

WhatsApp स्कैम आम होते जा रहे हैं, जिनमें फर्जी प्रोफाइल, फर्जी लिंक और फर्जी OTP शामिल हैं। ऐसे में धोखेबाज आपसे पैसे ठगने की कोशिश भी कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप हमेशा सतर्क रहें और किसी भी Unknown नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें। अक्सर यूजर्स को अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल या मैसेज आते हैं। ऐसे अनजान नंबरों की कॉल कभी न उठाएं और ना ही उनके मैसेज का जवाब दें। ऐसा करना आपके लिए बड़े खतरे का कारण बन सकता है और गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Aadhaar verification: अब होटल, एयरपोर्ट पर नहीं देनी होगी Aadhaar की फोटोकॉपी, UIDAI ला रहा ये नया नियम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।