HTC Wildfire E4 Plus Smartphone Launch: HTC ने अपना नया स्मार्टफोन HTC Wildfire E4 Plus लॉन्च किया है। हालांकि, इस नए फोन की लॉन्चिंग थाइलैंड में हुई है। इस फोन में 6.74-inch की HD डिस्प्ले दी गई। HTC Wildfire E4 Plus में Unisoc T606 चिपसेट के साथ 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन की कीमत THB 3599 (करीब 9,770 रुपये) है। फोन ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में वियतनाम में वाइल्डफायर E7 प्लस को लॉन्च किया था। अब आइए फोन के फीचर और कीमत के बारे डिटेल में जानते हैं।