Credit Cards

इंटरनेट चल रहा है स्लो? स्पीड टेस्ट से तुरंत जानें असली वजह

इंटरनेट स्लो होने पर अक्सर हम नेटवर्क को दोष देते हैं, लेकिन असली कारण जानने के लिए एक छोटा सा स्पीड टेस्ट बहुत मददगार हो सकता है। Speedtest.net या Fast.com जैसी साइट्स पर जाकर आप कुछ सेकेंड में अपनी डाउनलोड, अपलोड स्पीड और पिंग का पता लगा सकते हैं

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 11:04 AM
Story continues below Advertisement
इस प्रोसेस से बढ़ाएं इंटरनेट की स्पीड

Internet Speed: सोचिए अगर आप फिल्म के सबसे रोमांचक सीन पर हैं, जूम कॉल जॉइन करने की कोशिश कर रहे है या किसी जरूरी वेबसाइट को खोलना चाह रहे हैं और तभी इंटरनेट स्लो हो जाए तो कितना गुस्सा आता है। लेकिन क्या वाकई कसूर नेटवर्क का ही है? इससे पहले कि आप सर्विस प्रोवाइडर को कोसें या राउटर को दोबारा स्टार्ट करें, एक छोटा-सा टेस्ट आपकी परेशानी तक पहुंचा सकता है। ये प्रोसेस बहुत ही आसान है और सिर्फ कुछ सेकेंड में आपको ये बता देता है कि दिक्कत आपके नेटवर्क में है या किसी और वजह से स्पीड धीमी है। आइए जानते हैं इसे कैसे करना है और इन नंबरों का असली मतलब क्या होता है।

इंटरनेट स्पीड पता करना क्यों जरूरी है?

जब तक नेट अच्छा चलता है तब तक हम इसकी स्पीड के बारे में नहीं सोचते हैं। लेकिन जैसे ही बफरिंग शुरू होती है तब लगता है की कुछ तो गड़बड़ है। ऐसे में नेट की स्पीड टेस्ट करके ये जाना जा सकता है कि क्या आपको अपने प्लान के हिसाब से नेट मिल रहा? कई बार परेशानी आपके इंटरनेट में नहीं बल्कि आपके वाई-फाई, राउटर या डिवाइस में भी हो सकती है।


स्पीड चेक कैसे करें?

यूजर इंटरनेट स्पीड को बड़े आराम से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको दिए गए वेबसाइट पर जाना होगा।

  • Speedtest.net
  • Fast.com (Netflix का टूल है, जल्दी लोड होता है)
  • या फिर गूगल पर बस टाइप करें “speed test” और जो पहला रिजल्ट आए उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद "Go" या "Start" बटन दबाएं और 10–15 सेकेंड तक इंतजार करें। आपको तीन अहम आंकड़े दिखाई देंगे।

कौन से नंबर सबसे ज्यादा मायने रखते हैं?

Download Speed (Mbps)- यह इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड को चेक करने की एक इकाई है, जो यह बताती है कि एक सेकंड में कितना डेटा (मेगाबिट) डाउनलोड या अपलोड किया जा सकता है। हाई Mbps का मतलब है तेज इंटरनेट कनेक्शन।

Upload Speed (Mbps) – यह दर्शाता है कि आपके डिवाइस से डेटा कितनी तेजी से बाहर जा रहा है। वीडियो कॉल, ऑनलाइन गेमिंग या क्लाउड स्टोरेज के लिए इसकी अहमियत होती है।

Ping या Latency (ms) – ये टाइम होता है जो डेटा को सर्वर तक पहुंचने और वापस आने में लगता है. जितना कम, उतना बेहतर, खासकर गेमिंग या वीडियो कॉलिंग जैसी एक्टिविटी में।

सही स्पीड कैसे जानें?

अगर आप बिल्कुल सही इंटरनेट स्पीड जानना चाहते हैं, तो वाई-फाई की बजाय लैपटॉप या कंप्यूटर को Ethernet केबल से कनेक्ट करें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि टेस्ट करते वक्त कोई और डिवाइस इंटरनेट इस्तेमाल न कर रहा हो और आपके फोन या कंप्यूटर में बैकग्राउंड ऐप्स बंद हों। दिन में अलग-अलग समय पर टेस्ट करने से आपको अपने इंटरनेट की औसत स्पीड का भी अंदाजा मिलेगा

कितनी स्पीड को अच्छा माना जाता है?

ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या Browsing कर रहे हो। जैसे अगर आप सिर्फ ईमेल्स तक सीमित हैं तो 5 Mbps भी काफी है। लेकिन अगर आप HD वीडियो देखते हैं तो कम से कम 10 Mbps चाहिए और 4K स्ट्रीमिंग के लिए 25 Mbps या उससे ज्यादा स्पीड जरूरी होती है।

गेमिंग और वीडियो कॉलिंग में Upload Speed और Latency का भी बहुत बड़ा रोल होता है। इसके साथ ही अगर आप इंटरनेट शेयर कर रहें तो इसके लिए हाई-स्पीड प्लान चुनना जरूरी है।

स्पीड कम क्यों दिखती है?

  • कई बार आप हाई-स्पीड इंटरनेट का प्लान लेते हैं, लेकिन फिर भी इंटरनेट धीमा लगता है. इसका कारण आपका पुराना या गलत जगह रखा राउटर हो सकता है। साथ ही, बहुत सारे डिवाइस एक साथ जुड़े हों या आपके आस-पास की दीवारें और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी नेटवर्क में रुकावट पैदा कर सकते हैं। कुछ मामलों में इंटरनेट कंपनियां पीक टाइम पर स्पीड को कम भी कर देती हैं। अगर बार-बार टेस्ट करने पर भी स्पीड कम आए तो अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना बेहतर होगा।
  • कई बार ऐसा होता है कि आप हाई-स्पीड का प्लान तो लेते हैं, फिर भी इंटरनेट स्लो चलता है। इसका कारण यह हो सकता है कि आपका चाहे राउटर पुराना हो गया है या फिर आपने गलत जगह राउटर रखा है। एक कारण ये भी हो सकता है कि बहुत सारे डिवाइस एक साथ जुड़े हों या आपके आस-पास की दीवारें और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नेटवर्क में रुकावट पैदा कर रहे हों।
  • कभी-कभी कुछ मामलों में इंटरनेट कंपनियां पीक टाइम पर स्पीड को कम भी कर देती हैं। अगर बार-बार टेस्ट करने पर भी स्पीड कम आए तो अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Fold 7 लॉन्च होते ही Fold 6 की प्राइस में बड़ी गिरावट, जानें कीमत और फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।