एपल अगले महीने यानी सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक नया स्लिम मॉडल iPhone 17 Air आने की संभावना है।
अमेरिका द्वारा भारत और चीन से इंपोर्ट पर लगाए गए नए 'रेसिप्रोकल टैरिफ' के कारण iPhone 17 की कीमतें पिछले मॉडलों की तुलना में अधिक हो सकती हैं।
जीएफ सिक्योरिटीज के एनालिस्ट जेफ पु का अनुमान है कि अमेरिका में iPhone 17 सीरीज की कीमत iPhone 16 सीरीज से ज्यादा होगी, जिसका मुख्य कारण टैरिफ है।
भारत अब प्रमुख iPhone मैन्युफैक्चरिंग में 14% का योगदान देता है। अप्रैल से जून के बीच अमेरिका में बेचे गए अधिकांश आईफोन भारत में ही बने थे।
अमेरिका ने चीन से आयात पर 20% टैरिफ लगाया है, लेकिन भारत में बने कुछ आईफोन को फिलहाल टैरिफ से छूट मिली हुई है।
लीक हुई जानकारी के अनुसार, अमेरिका में iPhone 17 की कीमत लगभग $849 से शुरू हो सकती है। वहीं iPhone 17 Air $949, iPhone 17 Pro $1,199 और iPhone 17 Pro Max $1,249 के आसपास हो सकता है।
भारत में iPhone 17 सीरीज की अनुमानित कीमतें लगभग ₹89,900, 17 Air ₹99,900, 17 Pro ₹1,45,900 और 17 Pro Max ₹1,64,900 हो सकती है।