Credit Cards

iQOO Z10 Turbo+ 7 अगस्त को होगा लॉन्च, 8,000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

iQOO अपना नया स्मार्टफोन Z10 Turbo+ को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस फोन को 7 अगस्त को चीन में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने एक पोस्टर शेयर करके इस फोन के खास फीचर बताया है। इस स्मार्टफोन में 8,000mAh की बैटरी के साथ 90W की फास्ट चार्जिंग दी जाएगी।

अपडेटेड Aug 02, 2025 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
iQOO Z10 Turbo+ 7 अगस्त को होगा लॉन्च

iQOO Z10 Turbo+ launch: iQOO अपना नया स्मार्टफोन Z10 Turbo+ को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस फोन को 7 अगस्त को चीन में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने एक पोस्टर शेयर करके इस फोन के खास फीचर बताया है। इस स्मार्टफोन में 8,000mAh की बैटरी के साथ 90W की फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स पोलर ग्रे, क्लाउड व्हाइट, और डेजर्ट में आएगा। साथ ही यह फोन MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट से लैस होगा। अब आइए जानते हैं कंपनी ने इस फोन के बारे में क्या जानकारी दी है।

iQOO Z10 Turbo+ में मिलने वाले फीचर्स

  • iQOO Z10 Turbo+ में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी। ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट से लैस होगा। इसके अलावा इसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगी। ये फोन Android 15 पर बेस्ड है और इसमें 16GB तक की RAM दी जा सकती है।
  • कंपनी का दावा है कि फोन 20 घंटे तक MOBA गेमिंग और 22.2 घंटे तक का शॉर्ट वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है। बड़ी बैटरी होने के बाद भी कंपनी का यह फोन 8.16mm की स्लिम प्रोफाइल ऑफर करेगा। फोन एक्सट्रीन वेदर कंडीशन में भी जबर्दस्त परफॉर्मेंस देने वाला है। फोन की खास बात है कि 1% बैटरी में भी यह 5.6 घंटे तक का स्टैंडबाड टाइम देता है।
  • कैमरा की बात करें तो शेयर की गई तस्वीरों के मुताबिक, इसमें 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। बताते चलें कि 7 अगस्त को होने वाले लॉन्च इवेंट में कंपनी TWS Air 3 Pro और 22.5W पावर बैंक भी लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें : OxygenOS 15 अपडेट के साथ OnePlus 11 5G बना और भी स्मार्ट, मिले कई नए दमदार फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।