Credit Cards

OxygenOS 15 अपडेट के साथ OnePlus 11 5G बना और भी स्मार्ट, मिले कई नए दमदार फीचर्स

OnePlus 11 5G को भारत में नया OxygenOS 15 अपडेट मिलना शुरू हो गया है, जो कई नए कैमरा फीचर्स, सिस्टम अपग्रेड्स और लेटेस्ट Android सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। वनप्लस कम्युनिटी वेबसाइट पर चेंजलॉग के अनुसार, इसमें एक डिस्प्ले लोकेशन बग को भी फिक्स किया गया है।

अपडेटेड Aug 02, 2025 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
OxygenOS 15 अपडेट के साथ OnePlus 11 5G बना और भी स्मार्ट

OnePlus 11 5G OxygenOS 15 Update: OnePlus 11 5G के लिए भारत में OxygenOS 15 अपडेट का रोलआउट शुरू हो गया है। इस अपडेट में नए कैमरा फीचर्स, सिस्टम अपग्रेड्स और लेटेस्ट Android सिक्योरिटी पैच शामिल हैं। OnePlus कम्युनिटी के चेंजलॉग के अनुसार, इसमें डिस्प्ले लोकेशन से जुड़ी एक बग को भी फिक्स किया गया है। बता दें, यह फोन फरवरी 2023 में भारत में लॉन्च हुआ था। यह नया OxygenOS 15 वर्जन 'सेव टू माइंड स्पेस' लेकर आया है, जिससे OnePlus 11 5G यूजर्स स्क्रीन कंटेंट को मेमोरी के रूप में इस स्पेस में जोड़ सकते हैं, जो अपने आप समराइज और आर्काइव हो जाता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है। साथ ही इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 48 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। आइए जानते हैं फोन के अपडेट और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

OnePlus 11 5G का नया अपडेट

  • OnePlus 11 5G यूजर्स OxygenOS 15 वर्जन के साथ अब एक ऐप को फुल स्क्रीन पर और दूसरे ऐप को फ्लोटिंग विंडो में एक साथ चला सकते हैं। ये फीचर फोन के 6.7-इंच Quad-HD+(1,440x3,216 पिक्सल) 10-बिट LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले का बेहतर इस्तेमाल करने में मदद करेगा, जिसमें 525ppi पिक्सल डेंसिटी, 0-120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट और 1,000Hz टच सैंपलिंग रेट है।
  • OxygenOS 15 अपडेट नए कैमरा फीचर्स भी लेकर आया है। यह नेटिव कैमरा ऐप के Portrait और Photo मोड में सॉफ्ट लाइट फिल्टर जोड़ता है, जिससे यूजर्स "ड्रीमी" इमेज इफेक्ट्स बना सकते हैं। इसमें AI Perfect Shot फीचर भी जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स किसी खास इमेज में सब्जेक्ट के चेहरे के एक्सप्रेशन को पहचान और बदल सकते हैं।
  • इसके अलावा, इस अपडेट के जरिए वीडियो और लाइव फोटो एडिट करने के नए ऑप्शन मिलते हैं। यूजर्स अब वीडियो को लाइव फोटो के रूप में एक्सपोर्ट कर सकते हैं और हाई रेजोल्यूशन में फोटो के रूप में भी सेव कर सकते हैं। Photos ऐप के होमपेज को कस्टमाइज किया जा सकता है, जिससे यूजर्स किसी एल्बम के कंटेंट को फोटो लिस्ट से छिपा सकते हैं।
  • सबसे जरूरी बात ये है कि यह सिस्टम की सुरक्षा में सुधार करने के लिए जुलाई 2025 Android सिक्योरिटी पैच को इंटीग्रेट करता है और मिनी विंडोज के साथ डिस्प्ले लोकेशन की प्रॉब्लम को ठीक करता है।
  • OnePlus 115G अपडेट "ग्रेजुअल अलार्म वॉल्यूम" फीचर भी पेश करता है, जिसमें अलार्म वॉल्यूम धीरे-धीरे बढ़ता है। इसके अलावा, रिकॉर्डर ऐप अब ऑडियो फाइल्स को मैनेज करने के लिए कस्टमाइजेबल ग्रुपिंग को सपोर्ट करता है। OxygenOS 15 अपडेट इन-पर्सन रिकॉर्डिंग ग्रुप पेश करता है, जो Standard, Meeting और Interview मोड्स के दौरान रिकॉर्ड की गई ऑडियो फाइल्स को अपने आप एक साथ लिस्ट करता है। इसके अलावा, अब यूजर्स OnePlus Sans और One Sans फॉन्ट को एडिशनल लैंग्वेज में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सिस्टम में हुए बदलावों देखें तो, इस अपडेट के साथ यूजर्स अब एक जैसे साइज के विजेट्स को आसानी से ड्रैग और स्टैक कर सकते हैं। ‘Temporarily Block’ नामक एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी बैनर नोटिफिकेशन को ऊपर की ओर स्वाइप कर थोड़े समय के लिए ब्लॉक कर सकते हैं। Quick Settings में अब एक नया शॉर्टकट जोड़ा गया है, जिससे फोन को सीधे वहीं से रीस्टार्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, मिनी विंडो को अब स्क्रीन के निचले हिस्से तक भी ड्रैग किया जा सकता है, जिससे मल्टीटास्किंग और भी आसान हो जाएगी।

कैसा है कैमरा सेटअप?


कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Hasselblad ट्यून किया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP टेलीफोटो सेंसर हैं।

यह भी पढ़ें : Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: Lava के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें ऑफर और कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।