Dhanteras 2025: WhatsApp और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले धनतेरस के मैसेज हर साल लगभग एक जैसे ही टेम्पलेट दोहराते हैं। लेकिन अब ChatGPT, Gemini, Claude और Perplexity जैसे AI चैटबॉट यूजर्स को रिश्ते, भाषा और प्लेटफॉर्म के हिसाब से शुभकामनाएं देने की सुविधा देते हैं। ये चैटबॉट्स एक ही मैसेज के कई वर्जन तैयार कर सकते हैं और आपकी रिक्वेस्ट पर उन्हें और बेहतर भी बना सकते हैं। इससे आपको खुद से मैसेज लिखने की झंझट नहीं करनी पड़ती।
AI कैसे धनतेरस की शुभकामनाओं को पर्सनलाइज करता है
आप एक चैटबॉट से बिल्कुल आसान भाषा में कह सकते हैं कि वह किसी दोस्त, परिवार के बड़े सदस्य या किसी कम्युनिटी ग्रुप के लिए शुभकामना संदेश लिख दे। फिर उस मैसेज को अपनी जरूरत के हिसाब से बदलवा सकते हैं, जैसे उसे छोटा करवाना, औपचारिक बनाना, बिना इमोजी के लिखवाना, द्विभाषी (हिंदी और इंग्लिश में) या थोड़ा कवितामय अंदाज देना। यही प्रक्रिया इंस्टाग्राम स्टोरीज, YouTube कम्युनिटी पोस्ट या ईमेल हेडर के कैप्शन पर भी लागू होती है।
कई चैटबॉट टेक्स्ट के अलावा विजुअल या ऑडियो शुभकामना मैसेज भी भेज सकते हैं। यूजर्स टेक्स्ट के लिए जगह के साथ त्योहार-थीम वाली तस्वीर या वॉइस-रेडी स्क्रिप्ट का अनुरोध कर सकते हैं। साथ ही, ट्रांसलेशन सपोर्ट की मदद से इंग्लिश मैसेज को हिंदी, तमिल या गुजराती भाषाओं में प्रस्तुत किया जा सकता है।
AI-Generated Greetings का इस्तेमाल कहां करें
एक बार मैसेज एडिट हो जाने पर मैसेजेस को WhatsApp, SMS, Facebook, Instagram, LinkedIn से शेयर किया जा सकता है या फिर कार्ड्स पर प्रिंट किया जा सकता है। AI की मदद से आप एक ही मैसेज को अलग-अलग प्लेटफॉर्म के हिसाब से छोटा या बड़ा कर सकते हैं, ताकि हर जगह का टोन और लिमिट सही बना रहे। इससे एक ही मैसेज बार-बार फॉरवर्ड करने की जरूरत नहीं पड़ती, और आपके शुभकामना मैसेज तेजी से, लेकिन एकसमान और नए तरीके से लोगों तक पहुंचते हैं।
5 सुझाव जिन्हें आप आजमा सकते हैं
AI से बने त्योहारी शुभकामनाएं यूजर के दिए गए निर्देश और सार्वजनिक डेटा से तैयार होती हैं। इनमें कभी-कभी गलत जानकारी या अजीब जानकारी हो सकती है। इसलिए इसलिए इन्हें शेयर करने से पहले यूजर को ध्यान से पढ़कर सही और उपयुक्त बनाना चाहिए।