Credit Cards

Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: Lava के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें ऑफर और कीमत

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने अपना लेटेस्ट फोन Blaze Dragon 5G भारत में सेल के लिए उपलब्ध कर दिया है। यह फोन दो शानदार कलर ऑप्शन और एक स्टोरेज वेरिएंट में आता है। आप इसे Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 के दौरान आसानी से खरीद सकते हैं।

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 6:28 PM
Story continues below Advertisement
Lava Blaze Dragon 5G पर मिल रहा डिस्काउंट

Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 : अगर आप नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने अपना लेटेस्ट फोन Blaze Dragon 5G भारत में सेल के लिए उपलब्ध कर दिया है। यह फोन दो शानदार कलर ऑप्शन और एक स्टोरेज वेरिएंट में आता है। आप इसे Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 के दौरान आसानी से खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि कंपनी इस फोन पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर Lava की ओर से फ्री डोरस्टेप सर्विस भी मिलेगी। कम दाम में जबरदस्त फीचर्स और 5G स्पीड वाला यह फोन युवाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। अब आइए हम आपको इसके फीचर और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।

Lava Blaze Dragon 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  • Lava Blaze Dragon 5G को 25 जुलाई को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच की बड़ी 2.5D टचस्क्रीन दी गई है, जो HD+ (720x1612 पिक्सेल) रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 450+ निट्स ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 4GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके RAM को वर्चुअल तरीके से 4 GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस लेटेस्ट Stock Android 15 पर चलता है। Lava ने एक बड़े Android OS अपडेट और दो साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।
  • कैमरा की बात करें तो Lava Blaze Dragon 5G में रियर में AI सपोर्ट वाला 50MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अनलॉकिंग के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट भी मिलता है।

कीमत और ऑफर्स


Lava Blaze Dragon 5G के 4GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन्स में पेश किया है। ये ऑप्शन्स गोल्डन मिस्ट और मिडनाइट मिस्ट हैं। ये फोन एक्सक्लूसिव तौर पर सिर्फ Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

हालांकि, जो ग्राहक पूरी कीमत एक साथ नहीं देना चाहते, उनके लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये की छूट दे रहा है, जो Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 के दौरान लागू होगा। इसके अलावा, पहले दिन की सेल में एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,000 रुपये का एडिशनल बोनस भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 50MP कैमरा और 6,400mAh की बैटरी वाला iQOO का ये फोन मिल रहा 4000 रुपये सस्ता

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।