Lava Shark 2 4G भारत में जल्द होगा लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स

Lava जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lava Shark 2 4G लॉन्च कर सकती है। भले ही कंपनी ने इस फोन को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट न जारी किया हो, लेकिन एक पॉपुलर बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर इसके मॉडल नंबर को देखा गया है।

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
Lava Shark 2 4G भारत में जल्द होगा लॉन्च

Lava जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lava Shark 2 4G लॉन्च कर सकती है। भले ही कंपनी ने इस फोन को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट न जारी किया हो, लेकिन एक पॉपुलर बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर इसके मॉडल नंबर को देखा गया है। इस लिस्टिंग के जरिए डिवाइस के प्रोसेसर, RAM और ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी जरूरी जानकारियां सामने आई हैं। बता दें कि फर्स्ट जेनरेशन Lava Shark इसी साल मार्च में Unisoc T606 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था और इसके बाद मई में Unisoc T765 प्रोसेसर से लैस 5G वेरिएंट को भी पेश किया गया था। अब माना जा रहा है कि कंपनी इसकी सीरीज में एक और बजट-फ्रेंडली 4G मॉडल जोड़ने की तैयारी में है।

Lava Shark 2 4G कब हो सकती है लॉन्च?

Passionategeekz की एक रिपोर्ट के अनुसार, Lava शार्क 2 4G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये हैंडसेट IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर LZX420 के साथ देखा गया है। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन का नाम भी कन्फर्म होता है।


Lava LZX420 को Geekbench डेटाबेस पर भी देखा गया है। इसे ums9230_6h10 कोडनेम वाले ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया है। यह Unisoc T606 SoC से जुड़ा है यानी ये वहीं चिप है जो मौजूदा Lava Shark मॉडल में भी मौजूद है।

Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक, Lava LZX420, जिसे Lava Shark 2 4G माना जा रहा है, ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 428 और 1,444 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। ये फोन कम से कम 4GB RAM और Android 15 के साथ आ सकता है।

Lava Shark 4G की कीमत

Lava Shark 4G को 4GB + 64GB सिंगल वेरिएंट के साथ 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह फोन Android 14 OS के साथ आता है और इसमें 6.7-इंच का 120Hz HD+ डिस्प्ले मिलता है। साथ ही, इसमें 50MP का AI पावर्ड मेन रियर कैमरा और सेल्फी के 8MP का कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP54 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बिल्ड है। बैटरी की बात करें तो Lava Shark 4G 5,000mAh की बैटरी और 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : Infinix GT 30 जल्द भारत में होगा लॉन्च, 6.67-inch AMOLED डिस्प्ले के साथ मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Jul 31, 2025 9:07 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।