Get App

सर्दियों में हीटर नहीं, AC ही देगा गर्माहट, बस खरीदारी में दिखाएं समझदारी

सर्दियां अब शुरू होने वाली है और ऐसे में सर्दियों से बचाव के लिए लोग हीटर की खरीदारी करेंगे। लेकिन अगर आपक खरीदारी करते वक्त थोड़ी सी समझदारी दिखाएं और हीटर की जगह AC खरीद लें, तो न सिर्फ आपके पैसे बच सकते हैं, बल्कि सर्दी और गर्मी दोनों मौसम का काम एक ही बार में ही हो सकती है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastava
अपडेटेड Sep 13, 2025 पर 13:36
सर्दियों में हीटर नहीं, AC ही देगा गर्माहट, बस खरीदारी में दिखाएं समझदारी

क्या होते हैं Hot & Cold AC?
Hot & Cold AC ऐसे एयर कंडीशनर होते हैं जो कि सर्दी और गर्मी दोनों तरह के मौसम में काम करने के लिए बनाए जाते हैं। ये गर्मी में ठंडा और सर्दियों में गर्म हवा देते हैं। इसका मतलब है कि आप एक Hot & Cold AC खरीदकर अपनी गर्मियों और सर्दियों दोनों का बंदोबस्त कर सकते हैं। हालांकि, इसके फायदे और भी बहुत से हैं। अगर आप घर के लिए हीटर या AC खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो आपको एक बार Hot & Cold AC के फायदों के बारे में जान लेना चाहिए।

पैसों की बचत
अगर आप AC खरीदते समय Hot & Cold AC में इनवेस्ट करें, तो इससे आप एक बार पैसा खर्च करके दोनों सीजन का बंदोबस्त कर सकते हैं। इससे आपको अलग-अलग मौसम के लिए अलग-अलग डिवाइस पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ते।

बिजली की खपत कम
Hot & Cold AC के नए मॉडल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो कम बिजली खर्च करते हैं। वहीं, हीटर में आज भी वहीं पुरानी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है, जिससे बिजली बिल ज्यादा आता है। इस वजह से हीटर के कम्पेयर में Hot & Cold AC ज्यादा पावर-एफिशिएंट साबित होते हैं। इसका फायदा सीधा आपके बिजली बिल में दिखता है।

बेहतर सुरक्षा
हीटर को इस्तेमाल करते समय कई तरह की सावधानियां बरतनी पड़ती है। कई बार इसके ऊपरी हिस्से में करेंट भी फ्लो होने लगता है। वहीं, Hot & Cold AC को आप नॉर्मल AC की तरह यूज कर सकते हैं। इसमें ओवरहीटिंग, आग लगने या किसी के जल जाने का खतरा नहीं होता है।

पूरे कमरे को कवर करता है
हीटर के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि वह अपने आस-पास के एरिया को भी गर्म कर देता है। इसलिए आपको बैठने की जगह को हीटर की रेंज के हिसाब से सेट करना पड़ता है। वहीं, Hot & Cold Ac के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं होती है। वह पूरे कमरे को एक बराबर गर्म करती है।

लंबी उम्र और टिकाऊ
हीटर की लाइफ छोटी होती है, यह जल्दी खराब हो जाता है। इन्हें लगभग हर दूसरे सीजन में रिपेयर या बदलना पड़ता है। AC आमतौर पर हीटर से ज्यादा टिकाऊ होते हैं। अच्छी क्वालिटी का Hot & Cold AC लंबे समय तक चलता है और इसे बार-बार बदलने की जरूरत नहीं होती। यानी एक बार पैसा लगाकर आप कई साल तक फायदा उठा सकते हैं।

जगह की बचत
हीटर आपके घर में एक जगह को पूरा कवर करता है जबकि AC के साथ ऐसा नहीं है, यह आराम से विंडो या वॉल पर सेट हो जाता है, जिस वजह से ये कमरे का स्पेल कवर नहीं करता है। Hot & Cold AC छोटे घरों और फ्लैट्स के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

स्मार्ट कंट्रोल और फीचर्स
आजकल Hot & Cold AC स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं, जैसे कि वाई-फाई कंट्रोल, ऑटो मोड और टेंपरेचर एडजस्ट करना आदि। इससे इन्हें स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना आसान होता है। वहीं हीटर आज भी पुरानी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होते हैं।

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 13, 2025 1:36 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें