Moto G67 Power 5G: भारत में Motorola की डिमांड इस समय ज्यादा है। इसका स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर इसे कई स्मार्टफोन से थोड़ा अलग बनाता है, जिस वजह से ग्राहक इस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर कंपनी अपना नया Moto G67 Power 5G स्मार्टफोन नवंबर में भारत में लॉन्च करने जा रहा है। वहीं, लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। Motorola के इस नए हैंडसेट में 6.7-इंच का Full HD+ डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 7,000mAh बैटरी मिलेगी। फोन में 50-मेगापिक्सल का Sony सेंसर होगा। अब आइए हम आपको स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं।
