Google Gemini Pro AI: Reliance Jio ने टेक दिग्गज Google के साथ एक पार्टनरशिप की है, जिसके तहत 18 महीने के लिए Gemini 2.5 AI Pro मॉडल का मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा। इसका मतलब है कि अब जियो के 48.27 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को 35,10 रुपये की कीमत वाली Gemini Pro AI सेवा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। यह घोषणा OpenAI द्वारा 4 नवंबर, 2025 से भारत में सभी यूजर्स के लिए ChatGPT Go मुफ्त देने की घोषणा के कुछ दिनों बाद हुई है। इसी तरह की पार्टनरशिप की घोषणा Airtel ने इस साल की शुरुआत में की थी, जिसमें Perplexity AI का एक साल का फ्री एक्सेस दिया गया था।
