Get App

Google Gemini Pro AI: जियो यूजर्स फ्री में कैसे पाएं Google AI Pro Plan? जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी

Google Gemini Pro AI: Reliance Jio ने टेक दिग्गज Google के साथ एक पार्टनरशिप की है, जिसके तहत 18 महीने के लिए Gemini 2.5 AI Pro मॉडल का मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा। इसका मतलब है कि अब जियो के 48.27 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को 35,10 रुपये की कीमत वाली Gemini Pro AI सेवा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 2:03 PM
Google Gemini Pro AI: जियो यूजर्स फ्री में कैसे पाएं Google AI Pro Plan? जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी
जियो यूजर्स Google AI Pro Plan मुफ्त कैसे पाएं? जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी

Google Gemini Pro AI: Reliance Jio ने टेक दिग्गज Google के साथ एक पार्टनरशिप की है, जिसके तहत 18 महीने के लिए Gemini 2.5 AI Pro मॉडल का मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा। इसका मतलब है कि अब जियो के 48.27 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को 35,10 रुपये की कीमत वाली Gemini Pro AI सेवा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। यह घोषणा OpenAI द्वारा 4 नवंबर, 2025 से भारत में सभी यूजर्स के लिए ChatGPT Go मुफ्त देने की घोषणा के कुछ दिनों बाद हुई है। इसी तरह की पार्टनरशिप की घोषणा Airtel ने इस साल की शुरुआत में की थी, जिसमें Perplexity AI का एक साल का फ्री एक्सेस दिया गया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, यह सहयोग रिलायंस के बड़े नेटवर्क, कनेक्टिविटी और इकोसिस्टम को गूगल की विश्वस्तरीय AI तकनीक से जोड़ती है। दोनों मिलकर भारत में AI को आम लोगों तक पहुंचाने और देश की डिजिटल नींव को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।”

जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि Google Gemini AI एक एडवांस मल्टीमॉडल AI मॉडल है जो विभिन्न इनपुट्स को आसानी से समझता है और उनका विश्लेषण करता है। इसमें तीन मॉडल शामिल हैं - Gemini Nano, Gemini Pro और Gemini Ultra। Gemini Pro AI एक पेड वर्जन है जो Gemini 2.5 Pro सहित एडवांस सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करता है। इसके साथ यूजर्स को शानदार इमेज और वीडियो बनाने के लिए Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल का इस्तेमाल, स्टडी और रिसर्च के लिए Notebook LM तक एक्सेस और 2TB क्लाउड स्टोरेज जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Jio यूजर्स Gemini Pro AI मॉडल फ्री में कैसे पा सकते हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें