Bihar First Phase Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का चुनावी रण अब पूरी तरह से तैयार है। कुल 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा, जहां 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों, जिनमें 122 महिला प्रत्याशी शामिल हैं उनके भाग्य का फैसला करेंगे। यह चरण इसलिए भी अहम है क्योंकि नीतीश मंत्रिपरिषद के लगभग आधे मंत्रियों के प्रदर्शन का इम्तिहान इसी फेज में होना है। इस पहले फेज को दोनों प्रमुख गठबंधनों के लिए 'सियासी दिशा तय करने वाला चरण' माना जा रहा है, क्योंकि यहां NDA बनाम INDIA गठबंधन का सीधा और बराबरी का टकराव होता दिख रहा है।
