Get App

अब Apple Watch पर भी चलेगा WhatsApp ऐप, जानें कैसे करें डाउनलोड

WhatsApp Apple Watch app: WhatsApp ने आखिरकार Apple Watch के लिए अपना एक अलग ऐप लॉन्च कर दिया है। Meta का यह नया ऐप इस तरह बनाया गया है कि आप हमेशा कनेक्टेड रहें और अपने iPhone पर होने वाली WhatsApp चैट्स से अपडेट रहें।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 11:42 AM
अब Apple Watch पर भी चलेगा WhatsApp ऐप, जानें कैसे करें डाउनलोड
अब Apple Watch पर भी चलेगा WhatsApp, जानें कैसे करें डाउनलोड

WhatsApp Apple Watch app: WhatsApp ने आखिरकार Apple Watch के लिए अपना एक अलग ऐप लॉन्च कर दिया है। Meta का यह नया ऐप इस तरह बनाया गया है कि आप हमेशा कनेक्टेड रहें और अपने iPhone पर होने वाली WhatsApp चैट्स से अपडेट रहें। और हां, यह ऐप आपको सिर्फ नोटिफिकेशन भेजने तक सीमित नहीं रखेगा बल्कि इसमें आपको कई फीचर्स भी मिलेंगे। आगे बढ़ते हुए, आइए उन सभी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं जो WhatsApp ऐप यूजर्स को देगा।

WhatsApp Apple Watch app: कौन-कौन से मॉडल सपोर्ट करेंगे

WhatsApp Apple Watch ऐप, Apple Watch Series 4 या उसके बाद के वर्जन और WatchOS 10 या उसके बाद के वर्जन पर आसानी से चलेगा। खास बात यह है कि अगर आपका Apple Watch आपके iPhone से कनेक्ट है और ऑटो डाउनलोड चालू है, तो WhatsApp Apple Watch ऐप अपने आप उस पर लोड हो जाएगा।

WhatsApp ने यह भी कहा है कि प्लेटफॉर्म पर होने वाले सभी पर्सनल मैसेज और कॉल्स पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए प्राइवेट रहेंगे। इसके अलावा, Meta ने WhatsApp Apple Watch ऐप को और भी ज्यादा एफिशिएंट बनाने के लिए और भी फीचर्स देने का वादा किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें