VPA: भारत में डिजिटल पेमेंट्स ने तेजी से जगह बना ली है और कैश से डिजिटल लेन-देन की ओर बदलाव काफी बड़ा रहा है। अब, देश में ज्यादातर पेमेंट्स UPI (Unified Payments Interface) के जरिए किए जाते हैं। और इन पेमेंट्स का सबसे जरूरी हिस्सा VPA (Virtual Payment Address) है। VPA की मदद से, यूजर्स अपने बैंक खाते की डिटेल शेयर किए बिना पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, जिससे लेनदेन तुरंत और सुरक्षित तरीके से हो जाता है।
