अब Apple Watch पर भी चलेगा WhatsApp ऐप, जानें कैसे करें डाउनलोड

WhatsApp Apple Watch app: WhatsApp ने आखिरकार Apple Watch के लिए अपना एक अलग ऐप लॉन्च कर दिया है। Meta का यह नया ऐप इस तरह बनाया गया है कि आप हमेशा कनेक्टेड रहें और अपने iPhone पर होने वाली WhatsApp चैट्स से अपडेट रहें।

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 11:42 AM
Story continues below Advertisement
अब Apple Watch पर भी चलेगा WhatsApp, जानें कैसे करें डाउनलोड

WhatsApp Apple Watch app: WhatsApp ने आखिरकार Apple Watch के लिए अपना एक अलग ऐप लॉन्च कर दिया है। Meta का यह नया ऐप इस तरह बनाया गया है कि आप हमेशा कनेक्टेड रहें और अपने iPhone पर होने वाली WhatsApp चैट्स से अपडेट रहें। और हां, यह ऐप आपको सिर्फ नोटिफिकेशन भेजने तक सीमित नहीं रखेगा बल्कि इसमें आपको कई फीचर्स भी मिलेंगे। आगे बढ़ते हुए, आइए उन सभी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं जो WhatsApp ऐप यूजर्स को देगा।

WhatsApp Apple Watch app: कौन-कौन से मॉडल सपोर्ट करेंगे

WhatsApp Apple Watch ऐप, Apple Watch Series 4 या उसके बाद के वर्जन और WatchOS 10 या उसके बाद के वर्जन पर आसानी से चलेगा। खास बात यह है कि अगर आपका Apple Watch आपके iPhone से कनेक्ट है और ऑटो डाउनलोड चालू है, तो WhatsApp Apple Watch ऐप अपने आप उस पर लोड हो जाएगा।


WhatsApp ने यह भी कहा है कि प्लेटफॉर्म पर होने वाले सभी पर्सनल मैसेज और कॉल्स पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए प्राइवेट रहेंगे। इसके अलावा, Meta ने WhatsApp Apple Watch ऐप को और भी ज्यादा एफिशिएंट बनाने के लिए और भी फीचर्स देने का वादा किया है।

WhatsApp Apple Watch app: फीचर्स

सबसे पहले, यूजर्स बिना अपना फोन निकाले, WhatsApp Apple Watch ऐप के जरिए देख पाएंगे कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है। इसके अलावा, यह ऐप यूजर्स को पूरे WhatsApp मैसेजेस को सीधे Apple Watch पर पढ़ने की सुविधा भी देगा।

इसके अलावा, आप अपने Apple Watch से ही वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेज भी सकते हैं, जो वाकई एक बेहद जरूरी फीचर था। इतना ही नहीं, नए ऐप पर आप इमोजी रिएक्शन के जरिए मैसेज पर रिएक्शन भी दे सकते हैं। और सबसे जरूरी बात, आपको WhatsApp Apple Watch ऐप पर क्लियर स्टिकर्स और इमेज भी देखने को मिलेंगे। अगर हम सभी फीचर्स पर नजर डालें, तो यह बिना फोन निकाले WhatsApp चलाने जितना ही अच्छा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि WhatsApp आने वाले समय में इस ऐप में और कौन से फीचर्स लाता है।

यह भी पढ़ें: How SMS works: आपका मैसेज सेकंडों में कैसे पहुंचता है दूसरे फोन तक? जानिए इसके पीछे का पूरा प्रोसेस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।