Get App

Nano Banana AI: फ्री में कितनी इमेज कर सकते हैं जनरेट, और कब देना होगा पैसा, जानें पूरी डिटेल

Nano Banana: Google के Gemini Nano Banana ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और 2025 में सबसे चर्चित एआई टूल्स में से एक बन गया है। यूजर्स केवल छोटे से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से लाइफ-लाइक इमेज, अवतार और यहां तक कि सिनेमैटिक इफैक्ट्स भी क्रिएट कर सकते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 12:47 PM
Nano Banana AI: फ्री में कितनी इमेज कर सकते हैं जनरेट, और कब देना होगा पैसा, जानें पूरी डिटेल
Nano Banana AI: फ्री में कितनी इमेज जनरेट सकते हैं, और कब देना होगा पैसा

Nano Banana AI: Google के Gemini Nano Banana ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और 2025 में सबसे चर्चित एआई टूल्स में से एक बन गया है। ट्रेडिशनल इमेज जनरेटर से अलग, Nano Banana सिंपल तस्वीरों को रियलिज्म, गहराई और लाइफ-लाइक टेक्स्चर के साथ 3D मॉडल में बदलने में माहिर है। यूजर्स केवल एक छोटे से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से लाइफ-लाइक इमेज, अवतार और यहां तक कि सिनेमैटिक इफैक्ट्स भी क्रिएट कर सकते हैं। लेकिन इस बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच गूगल ने इससे जनरेट की जा सकने वाली फ्री इमेजेज को लेकर अपनी पॉलिसी बदल दी है। चलिए जानते हैं कि पॉलिसी बदलने से क्या-क्या बदल जाएगा।

अब कितनी इमेज क्रिएट कर सकते हैं?

बढ़ती मांग के साथ, Google ने हाल ही में इमेज जनरेशन की पॉलिसी में बदलाव किया है। पहले, कंपनी स्पष्ट दैनिक आंकड़े देती थी। फ्री यूजर्स के लिए 100 इमेज और Pro व Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए 1,000 इमेज। लेकिन जैसे-जैसे इसका उपयोग तेजी से बढ़ा, इन निश्चित सीमाओं को बिना किसी सार्वजनिक घोषणा के चुपचाप हटा दिया गया। हालांकि, माना जा रहा है कि अब फ्री यूजर्स रोजाना केवल 2 ही इमेज क्रिएट कर पाएंगे। इससे ज्यादा जनरेशन के लिए अब आपको पैसा देना पड़ेगा। इसी तरह गूगल ने जेमिनी AI के फ्री यूजर्स के लिए पांच प्रॉम्प्ट निर्धारित कर दिए हैं।

इमेज जनरेशन को बनाया हाईएस्ट एक्सेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें