Vivo TWS 5 series earbuds: अगर आप एक ऐसा ईयरबड्स लेने की सोच रहे हैं, जो अच्छे साउंड के साथ-साथ आपके कानों को कंफर्टेबल फील कराए तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Vivo ने TWS 5 सीरीज ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट TWS ईयरबड्स को चीन में फ्लैगशिप Vivo X300 सीरीज के साथ पेश किया है। Vivo TW5 सीरीज के दो वेरिएंट- TWS 5 और TWS 5 Hi-Fi मार्केट में उतारे गए हैं। दोनों ही मॉडल में 11mm का डायनमिक ड्राइवर और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का फीचर दिया गया है। अब चलिए जानते हैं ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।