Get App

Vivo TWS 5 series earbuds: Vivo ने लॉन्च किया TWS 5 Series ईयरबड्स, शानदार साउंड और कंफर्टेबल फिट के साथ

Vivo TWS 5 series earbuds: अगर आप एक ऐसा ईयरबड्स लेने की सोच रहे हैं, जो अच्छे साउंड के साथ-साथ आपके कानों को कंफर्टेबल फील कराए तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Vivo ने TWS 5 सीरीज ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 5:16 PM
Vivo TWS 5 series earbuds: Vivo ने लॉन्च किया TWS 5 Series ईयरबड्स, शानदार साउंड और कंफर्टेबल फिट के साथ
Vivo ने लॉन्च किया TWS 5 Series ईयरबड्स, शानदार साउंड और कंफर्टेबल फिट के साथ

Vivo TWS 5 series earbuds: अगर आप एक ऐसा ईयरबड्स लेने की सोच रहे हैं, जो अच्छे साउंड के साथ-साथ आपके कानों को कंफर्टेबल फील कराए तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Vivo ने TWS 5 सीरीज ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट TWS ईयरबड्स को चीन में फ्लैगशिप Vivo X300 सीरीज के साथ पेश किया है। Vivo TW5 सीरीज के दो वेरिएंट- TWS 5 और TWS 5 Hi-Fi मार्केट में उतारे गए हैं। दोनों ही मॉडल में 11mm का डायनमिक ड्राइवर और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का फीचर दिया गया है। अब चलिए जानते हैं ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।

Vivo TWS 5 Series की कीमत

Vivo TWS 5 सीरीज को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस ईयरबड्स के स्टेंडर्ड वेरिएंट को 399 युआन (करीब 4,500 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही Hi-Fi वेरिएंट की कीमत 499 युआन (करीब 5,500 रुपये) है।

Vivo TWS 5 को सिंपल व्हाइट, प्योर ब्लैक और स्मोकी पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, TWS 5 Hi-Fi को डीप सी ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें