Get App

केनरा रोबेको एएमसी के शेयर 16 अक्टूबर को लिस्ट होंगे, लिस्टिंग के बाद रॉकेट बन सकता है यह स्टॉक

केनरा रोबेको एएमसी के आईपीओ में निवेशकों ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी। यह आईपीओ 9 अक्टूबर को खुला था। यह 13 अक्टूबर को बंद हो गया। इसका प्राइस बैंड 253-266 रुपये था। यह इश्यू करीब 10 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 1,326 करोड़ रुपये का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 6:43 PM
केनरा रोबेको एएमसी के शेयर 16 अक्टूबर को लिस्ट होंगे, लिस्टिंग के बाद रॉकेट बन सकता है यह स्टॉक
केनरा रोबेको एएमसी केनरा बैंक की सब्सिडियरी है।

पीएल कैपिटल ने केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयरों को कवर करना शुरू किया है। उसने शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। एएमसी के शेयर 16 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर के लिए 320 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि इश्यू प्राइस से यह स्टॉक 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ सकता है।

ब्रोकरेज फर्म ने शेयरों को खरीदने की दी सलाह

PL Capital ने कहा है कि उसने Canara Robeco AMC के शेयरों को कवर करना शुरू किया है। उसने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है, क्योंकि उसे कंपनी के लिए बेहतर कारोबारी संभावनाएं दिख रही हैं। इक्विटी में इसका प्रदर्शन बेहतर रहा है। इक्विटी की 90 फीसदी हिस्सेदारी है, जिससे इसकी कोर अर्निंग्स ज्यादा रह सकती है। टेलीस्कोपिंग प्राइसिंग का इक्विटी यील्ड पर सीमित असर पड़ेगा।

प्रतिद्वंद्वी एएमसी के मुकाबले बेहतर अर्निंग्स ग्रोथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें