Canara HSBC Life IPO: केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस के IPO में आवेदन करने वाले निवेशकों के लिए आज, 15 अक्टूबर का दिन बेहद अहम है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट आज अंतिम रूप से फाइनल होने की संभावना है। यह IPO 10 से 14 अक्टूबर के बीच 2.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस IPO के लिए बोली लगाने वाले निवेशक इन आसान तरीकों से अपने अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।