Get App

Canara HSBC Life IPO: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट! जानें स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस और कितना है लेटेस्ट GMP?

Canara HSBC Life IPO: यह IPO 10 से 14 अक्टूबर के बीच 2.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस IPO के लिए बोली लगाने वाले निवेशक इन आसान तरीकों से अपने अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 4:04 PM
Canara HSBC Life IPO: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट! जानें स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस और कितना है लेटेस्ट GMP?
यह IPO 10 से 14 अक्टूबर के बीच 2.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था

Canara HSBC Life IPO: केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस के IPO में आवेदन करने वाले निवेशकों के लिए आज, 15 अक्टूबर का दिन बेहद अहम है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट आज अंतिम रूप से फाइनल होने की संभावना है। यह IPO 10 से 14 अक्टूबर के बीच 2.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस IPO के लिए बोली लगाने वाले निवेशक इन आसान तरीकों से अपने अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

आपके पास कंपनी के रजिस्ट्रार, Kfin Technologies या फिर सीधे BSE और NSE की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने के विकल्प उपलब्ध हैं:

1. Kfin Technologies (रजिस्ट्रार) की वेबसाइट पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें