Get App

Midwest IPO: खुल गया ₹451 करोड़ का आईपीओ, निवेश से पहले समझें ये 10 अहम बातें

Midwest IPO: मिडवेस्ट नेचुरल स्टोन्स के बिजनेस में है। कंपनी इनकी खोज करती है, माइनिंग करके प्रोसेसिंग करती है और फिर देश-विदेश में बेचती है। अब इसके लिस्टिंग की तैयारी है जिसका आईपीओ खुल चुका है। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए भी शेयरों की बिक्री होगी। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 12:13 PM
Midwest IPO:  खुल गया ₹451 करोड़ का आईपीओ, निवेश से पहले समझें ये 10 अहम बातें
Midwest IPO: चमकदार सुनहरे गुच्छों के लिए मशहूर खास प्रकार के ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट का बिजनेस करने वाली मिडवेस्ट का ₹451 करोड़ का आईपीओ खुल चुका है।

Midwest IPO: दिग्गज इंस्टीट्यूट्स के साथ मिलकर बीसीए, एमसीए और एमबीए जैसे डिग्री कोर्सेज और कुछ सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑफ करने वाली जारी इंस्टीट्यूट का ₹450 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। यहां इस आईपीओ से जुड़ी 10 अहम बातें बताई जा रही है, जिसे जान लें और फिर आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लें।

1. प्राइस बैंड और लॉट साइज

मिडवेस्ट के ₹451.00 करोड़ के आईपीओ में ₹1014-₹1065 के प्राइस बैंड और 14 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

2. अहम डेट्स

जारो एडुकेशन का आईपीओ आज 15 अक्टूबर को खुला है और 17 अक्टूबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 20 अक्टूबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 24 अक्टूबर को एंट्री होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें