Canara HSBC Life IPO: पब्लिक सेक्टर के दो बड़े बैंक केनरा और PNB की HSBC की साझेदारी वाली केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का ₹2,517 करोड़ के IPO का आज अंतिम दिन है। अपनी बोली के तीसरे दिन, 14 अक्टूबर को यह आईपीओ पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1:10 बजे तक कंपनी को 16.67 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 16.87 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा सबसे अधिक 2.75 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 35 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 23 प्रतिशत हिस्सा ही सब्सक्राइब किया है।