पश्चिम बंगाल पुलिस ने दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप के सिलसिले में एक और व्यक्ति, पीड़िता के साथ पढ़ने वाले को गिरफ्तार किया है, जिससे इस मामले में अब तक कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ओडिशा के जलेश्वर की 23 साल की सेकंड ईयर की मेडिकल छात्रा ने उस रात की खौफनाक आपबीती बताई, जब दुर्गापुर उसके प्राइवेट कॉलेज के पास उसके साथ मारपीट की गई।