अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ का असर सितंबर में भारत के एक्सपोर्ट पर पड़ा है। भारत ने स्थिति से निपटने के लिए यूएई, स्पेन, चीन और इटली जैसे देशों को निर्यात बढ़ाया है। एक्सपोर्ट के ताजा डेटा से इसका पता चला है। अगस्त के मुकाबले सितंबर में अमेरिका को निर्यात 21 फीसदी घटा है। पिछले साल सितंबर के मुकाबले यह करीब 12 फीसदी घटा है।
