FD Interest Rate: सीनियर सिटीजन के लिए अगर सेफ निवेश की बात करें तो एफडी आज भी एक सबसे भरोसेमंद ऑप्शन है। एफडी में कैपिटल सुरक्षित रहती है। एफडी में निवेश पर नियमित ब्याज मिलता है। यही कारण है कि कई सीनियर सिटीजन जोखिम भरे निवेश की बजाय एफडी को प्राथमिकता देते हैं। इसके अलावा बैंक सामान्य ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज दर देते हैं। इससे उन्हें बेहतर रिटर्न मिलता है। बैंक बाजार डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार देश के प्रमुख बैंक 3 करोड़ रुपये तक की जमा अमाउंट पर 7% से 7.5% तक ब्याज दे रहे हैं।
