Get App

सीनियर सिटीजन को कौनसा बैंक दे रहा है FD पर मैक्सिमम इंटरेस्ट, चेक करें ब्याज दरें

FD Interest Rate: सीनियर सिटीजन के लिए अगर सेफ निवेश की बात करें तो एफडी आज भी एक सबसे भरोसेमंद ऑप्शन है। एफडी में कैपिटल सुरक्षित रहती है। एफडी में निवेश पर नियमित ब्याज मिलता है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 6:57 PM
सीनियर सिटीजन को कौनसा बैंक दे रहा है FD पर मैक्सिमम इंटरेस्ट, चेक करें ब्याज दरें
FD Interest Rate: सीनियर सिटीजन के लिए अगर सेफ निवेश की बात करें तो एफडी आज भी एक सबसे भरोसेमंद ऑप्शन है।

FD Interest Rate: सीनियर सिटीजन के लिए अगर सेफ निवेश की बात करें तो एफडी आज भी एक सबसे भरोसेमंद ऑप्शन है। एफडी में कैपिटल सुरक्षित रहती है। एफडी में निवेश पर नियमित ब्याज मिलता है। यही कारण है कि कई सीनियर सिटीजन जोखिम भरे निवेश की बजाय एफडी को प्राथमिकता देते हैं। इसके अलावा बैंक सामान्य ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज दर देते हैं। इससे उन्हें बेहतर रिटर्न मिलता है। बैंक बाजार डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार देश के प्रमुख बैंक 3 करोड़ रुपये तक की जमा अमाउंट पर 7% से 7.5% तक ब्याज दे रहे हैं।

देश के टॉप बैंकों का एफडी पर इंटरेस्ट रेट

इंडसइंड बैंक – प्राइवेट बैंकों में सबसे अधिक ब्याज इंडसइंड बैंक 6 से 12 महीने की एफडी पर 7.5 प्रतिशत दे रहा है।।

एक्सिस बैंक  - 5 से 10 साल की एफडी पर 7.35 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें