नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) के कद्दावर नेता और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। अनंत सिंह पर गैंगस्टर से नेता बने दुलार चंद यादव की हत्या का आरोप है। फिलहाल वो जेल में हैं, लेकिन उनके समर्थक मानते हैं कि वे राजनीति से बाहर नहीं हुए हैं। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा की चुनावी तस्वीर पूरी तरह बदल गई। ऐसी भी माना जा रहा है कि जेल जाना इस चुनाव में अनंत सिंह के पक्ष में ही जाएगा।
