Lenskart IPO: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड जल्द ही अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है। IPO से पहले ही यह कंपनी बहुत सुर्खियों में है। दरअसल कंपनी के शेयरों की अनलिस्टेड मार्केट में जबरदस्त डिमांड है और रेट ₹510 प्रति शेयर तक पहुंच गया है। इस प्राइस पर कंपनी की वैल्यूएशन $10 बिलियन तक पहुंचने का संकेत मिल रहा है, जो कि $5 बिलियन के पिछले वैल्यूएशन से दोगुना है।सूत्रों के मुताबिक, Lenskart इस ग्रे मार्केट वैल्यूएशन को बरकरार रख सकती है और भारतीय एक्सचेंजों पर लगभग $8-10 बिलियन के मूल्यांकन के साथ लिस्ट हो सकती है।