बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीट बंटवारे को लेकर जहां महागठबंधन के अंदर अब तक सहमति नहीं बन पाई है, वहीं CPI (ML) ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। गठबंधन में शामिल अन्य दलों, RJD, कांग्रेस, VIP और झामुमो (JMM), के बीच अभी बातचीत चल रही है, लेकिन माले ने रणनीतिक बढ़त लेते हुए अपनी 18 सीटों की सूची सार्वजनिक कर दी है।
