Get App

Bihar Chunav: महागठबंधन में सीटों को लेकर बढ़ी खींचतान! CPI (ML) ने पहले ही घोषित किए 18 उम्मीदवार

Bihar Assembly Election 2025: CPI (ML) के राज्य कार्यालय सचिव परवेज अहमद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि, "फिलहाल जिन 18 सीटों पर पार्टी का दावा पक्का है, उनकी सूची जारी कर दी गई है। शेष सीटों को लेकर महागठबंधन के अन्य घटक दलों से बातचीत जारी है

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:02 PM
Bihar Chunav: महागठबंधन में सीटों को लेकर बढ़ी खींचतान! CPI (ML) ने पहले ही घोषित किए 18 उम्मीदवार
Bihar Chunav: महागठबंधन में सीटों को लेकर बढ़ी खींचतान! CPI (ML) ने पहले ही घोषित किए 18 उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीट बंटवारे को लेकर जहां महागठबंधन के अंदर अब तक सहमति नहीं बन पाई है, वहीं CPI (ML) ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। गठबंधन में शामिल अन्य दलों, RJD, कांग्रेस, VIP और झामुमो (JMM), के बीच अभी बातचीत चल रही है, लेकिन माले ने रणनीतिक बढ़त लेते हुए अपनी 18 सीटों की सूची सार्वजनिक कर दी है।

CPI (ML) के राज्य कार्यालय सचिव परवेज अहमद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि, "फिलहाल जिन 18 सीटों पर पार्टी का दावा पक्का है, उनकी सूची जारी कर दी गई है। शेष सीटों को लेकर महागठबंधन के अन्य घटक दलों से बातचीत जारी है।" माले का यह कदम गठबंधन के भीतर दबाव बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने से पहले उम्मीदवारों की घोषणा करना इस बात का संकेत है कि पार्टी इस चुनाव में अपने जनाधार वाले इलाकों में किसी भी तरह से पीछे हटने को तैयार नहीं है।

जारी की गई 18 सीटों की लिस्ट

CPI (ML) ने जिन 18 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें अधिकतर वही क्षेत्र शामिल हैं जहां पार्टी का पुराना प्रभाव रहा है और पिछली बार उसे अच्छी सफलता मिली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें